• तीन आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गय
गिरफ्तार आरोपी:- 1. मनीष कुमार जांगड़े पिता रामलाल जांगडे उम्र 22 साल साकिन भिलाई थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा, 2. दीपांशु कौशिक पिता श्याम सुंदर कौशिक उम्र 26 साल साकिन डोडकीभाठा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर, 3. तुषार चक्रधारी पिता पिताम्बर चक्रधारी उम्र 23 साल साकिन महुआ चौक बिल्हा थाना बिल्हा
बिलासपुर,(देशबंधु)नेशनल हाइवे पर खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले और चोरी का डीजल खरीदने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को प्रधान आरक्षक 456 हमराह पेट्रोलिंग आरक्षक 465, 342 के चेक गस्त रोड पेट्रोलिंग हेतु रवाना हुआ था कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बिना नंबर की स्कार्पियों वाहन में एवं मोटर सायकल में बाहर से चोरी कर लाये गये डीजल को लेकर धौराभाठा सर्विस रोड बिलासपुर रायपुर मार्ग में बिक्री करने की फिराक में हैं। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज को अवगत कराया गया एवं उनके निर्देश पर टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । ग्राम धौराभाठा सर्विस रोड रायपुर बिलासपुर मार्ग में एक सफेद रंग की स्कार्पियो में 04 लोग बैठे मिले एवं एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 जेड 7220 में दो लोग मिले, अंधेरे का फायदा उठाकर स्कार्पियो में बैठे 03 लोग वहां से भाग गये। पकड़कर पूछताछ करने पर स्कार्पियों में बैठा व्यक्ति अपना नाम मनीष कुमार जांगडे पिता रामलाल उम्र 27 साल साकिन भिलाई थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला बताया तथा अपने साथ स्कार्पियों में बैठे व्यक्ति जो मौके से भाग गये थे का नाम अशोक सोनवानी निवासी दर्राभाठा, मोनू यादव निवासी बलौदा, सुभाष कश्यप निवासी बलौदा का रहने वाला बताया तथा मोटर सायकल में आये व्यक्तियों ने अपना नाम दीपांशु कौशिक पिता श्याम सुंदर उम्र 23 साल साकिन डोडकीभाठा थाना बिल्हा एवं तुषार चक्रधारी पिता पिताम्बर चक्रधारी उम्र 23 साल साकिन वार्ड नंबर 01 महुआ चौक बिल्हा का रहने वाला बताया। पूछताछ कर मनीष कुमार जांगडे का मेमोरण्डम कथन लेने पर बताया कि वह कृष्णा कश्यप निवासी बैजलपुर थाना बलौदा के साथ काम करता है कृष्णा कश्यप के यहां चार-पांच ग्रुप में लड़के अलग-अलग रात्रि में हाईवे सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों से पलास एवं पेंचिंस के मदद से उसका ढक्कन खोलकर पाईप से डीजल चोरी करते हैं, मनीष कुमार जांगडे के ग्रुप से उसके साथी अशोक सोनवानी, मोनू यादव, एवं सुभाष कश्यप चारो लोग मिलकर बीती रात्रि को जांजगीर फोर लाईन में सडक के किनारे खड़े ट्रेलर एवं ट्रकों से डीजल चोरी करके, फोन से कृष्णा कश्यप को बताये तो कृष्णा कश्यप बोला धौराभाठा हिरीं के पास सड़क में दीपांशु कौशिक मिलेगा कहकर दीपांशु कौशिक का मोबाइल नंबर मोनू यादव को दिया और उसको बोला कि डीजल दीपांशु कौशिक के पास बेच देना तब मोनु यादव दीपांशु कौशिक से फोन से बात किया और हमलोग धौराभाठा आकर 6 जरिकेन डीजल प्रत्येक में 35-35 लीटर भरा हुआ कुल 210 लीटर डीजल दीपांशु कौशिक और तुषार चक्रधारी को बेच रहे थे तभी वहां पुलिस आ गई और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिये। चेक करने पर सफेद रंग की बिना नंबर की स्कार्पियों के अंदर 6 नग जरिकेन में भरा हुआ डीजल कीमती 20000/-रूपये 2 नग नीले रंग का डीजल निकालने का पाईप 4-4 मीटर का एवं 01 नग पेचकश तथा पलास एक मोटर सायकल ड्रीम न्यु 110 जिसका रजिस्ट्रेन नंबर सीजी 10 जेड 7220 था उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से मिला जिन्हें अपने पास डीजल रखने एवं बिक्री करने का कोई कागजात होने पर पेश करने हेतु धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस दिये जो कोई कागजात नहीं होना सभी आरोपी लिखकर दिये।
आरोपियों के संयुक्त कब्जे से एक बिना नंबर की स्कार्पियों कीमती 15 लाख रूपये, 6 नग जरिकेन में 110 लीटर डीजल कीमती 20000/-रूपये एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 जेड 7220 कीमती 50000/-रूपये एक नग पेचकश, पलास 3 नग मोबाइल कीमती 50000/-रूपये, जुमला कीमती 1620000/-रूपये मिला। उपरोक्त आरोपियों द्वारा डीजल चोरी करने एवं चोरी किये गये डीजल का व्ययन करने का पूर्ण संदेह पाये जाने पर समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के उपरोक्त मसरूका जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपियों को तलाश जारी है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अवनीश पासवान, उप निरीक्षक सुरेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिवाकर सिंह, प्र0आर0 456 शिवनारायण पाण्डेय, आर. 465 सूरज कुर्रे, आर. 342 अरविंद शर्मा, आर. 509 मनीष बाल्मिक, आर. 1215 दयालू नेताम, आर. 1383 जितेन्द्र जगत का विशेष योगदान रहा।

