*तोरवा मेन रोड में संचालित चूचुहिया पारा अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकान को स्थांतरित करने की मांग को लेकर सर्व दलीय धरना दिया गया*


बिलासपुर: जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सर्वदली धरना आज चूचुहिया पारा के नाम से संचालित अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकान जो कि पुराना पावर हाउस से रेड डायमंड होटल के बीच में रोड पर स्थित है उसे स्थानांतरित करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना की अध्यक्षता वार्ड नंबर 43 के पूर्व पार्षद परदेसी राज ने किया वक्ताओं ने धरने के दौरान जिला प्रशासन आबकारी विभाग से मांग की कि उक्त शराब दुकान को अन्यत्र स्थापित किया जाए क्योंकि शराब दुकान के आसपास स्कूल कन्या छात्रावास संचालित है वहीं सघन रहवासी कालोनियां भी स्थापित हो गई हैं .

जानकारी देते हुए जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक अभय नारायण राय ने बताया की पूर्व में एक माह पूर्व जिलाधीश महोदय को जनदर्शन के तहत उक्त शराब दुकान को हटाने हेतु ज्ञापन सोपा गया था आबकारी विभाग से भी ज्ञापन सौंप कर चर्चा की गई थी ।लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज धरना दिया गया। अगर जल्द से जल्द प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो आगे आंदोलन के रूपरेखा करने में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधियों द्वारा तय की जाएगी और आंदोलन किया जाएगा । पूर्व में यह दुकान रेलवेफाटक के पास संचालित थी वहां आंदोलन के दबाव में इस में रोड पर शिफ्ट किया गया जो यहां के निवासियों के लिए अब समस्या बन गई है। आज के धरने में प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन शर्मा CPM के जिला सचिव सुखाऊ निषाद सीपीआई एमएल के नेता ललन राम कांग्रेस के पूर्व पार्षद अजय यादव इब्राहिम खान अब्दुल पूर्व सरपंच देवरी खुर्द मनिहार निषाद कांग्रेस के युवा नेता अल्ताफ कुरेशी चित्रलेखा साहू चंदन कुमार केवट महेंद्र यादव श्याम सुंदर राजेंद्र अग्रवाल परशुराम केवट राजा व्यास इमरान खान युवराज नायक रामकुमार कश्यप करण साहू अभिषेक अभिलाष रजक नाजिम हुसैन जीपी बची जयराम मंसाराम कमलेश दुबे दिनेश मानिकपुरी बलवंत सिंह जांगड़े निखिल राय विजय सिंह लॉयड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोती थारवानी पूर्व सरपंच देवरी खुर्द पंचू सिंह नेम सहित जेपी अपार्टमेंट के निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर निकाय चुनाव : 124 नगर पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया पूरी, 62 अध्यक्ष आरक्षित वर्ग से होंगें, दावेदार सक्रिय हुए

Tue Jan 7 , 2025
 रायपुर. नगर निकाय चुनाव  के लिए आज हुए आरक्षण की कारवाई  में 124 नगर पंचायतों में अध्यक्ष के लिए निकाली गई लाटरी में 62 स्थानो पर अध्यक्ष के लिए पद आरक्षित हो गया है. देखें पूरी सूची:: निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

You May Like

Breaking News