पूर्व मुख्यमंत्री,कई आईपीएस अधिकारियों समेत कई दर्जन अधिकारी ,नेताओं के यहां सीबीआई के छापे

बिलासपुर :- कल कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई  की टीम बिलासपुर और रायगढ़ में आ धमकने  की खबर के बाद आज सुबह-सुबह महादेव मामले में सीबीआई ने डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया कार्यवाही की भनक लगते ही पूरे छत्तीसगढ़  में सनसनी फैल गई और लोग एक दूसरे से खबर की पुख्ता जानकारी के लिए मीडिया कर्मियों को फोन करने लगे महादेव सट्टा एप मामले की जांच करते हुए सीबीआई की टीम ने प्रदेश में सत्रह जगहों पर दबिश दी है।  कुछ सूत्रों का कहना है कि 50 स्थानों में छपे पड़े है ।इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर बर्खास्त सिपाही भीम यादव आरक्षक अमित दुबे के निवास शामिल हैं। सीबीआई ने 04 आईपीएस अधिकारियों के घर भी गई है। सीबीआई के इस छापे से प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मी बढ़ गई है। ठीक चार दिन बाद प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ प्रवास है और सीबीआई के छापे को इसी नजरिए से देखा जा रहा है। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का क्या रुख रहेगा यह एक दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा।

सीबीआई की टीम राज्य के रायपुर दुर्ग भिलाई  में सत्रह से अधिक जगहों पर दबिश देकर जांच कार्यवाही कर रही है। जिन परिसरों में सीबीआई की कार्यवाही जारी है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 04 आईपीएस पूर्व आईएएस, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। ये छापे तड़के पड़े हैं। इन छापों का संबंध महादेव सट्टा एप से जोड़ा जा रहा है।

सीबीआई के टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री के भिलाई और रायपुर बांग्ला पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के भिलाई तीन बंगले, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ आनंद छाबड़ा,शेख आरिफ,प्रशांत अग्रवाल, डॉ अभिषेक पल्लव ,अभिषेक महेश्वरी, संजय ध्रुव, जेल में बंद पुलिस के सिपाही यादव बंधु, केपीएस स्कूल के संचालक के नेहरू नगर निवास के अलावा अनिल टुटेजा  व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, जेल में बंद सौम्या चौरसिया पूर्व मुख्यमंत्री  के सलाहकार विनोद वर्माशांति नगर सुपेला में छावनी थाने में तैनात आरक्षक अमित दुबे  के बंगले में  सीबीआई की छापे की कार्यवाही जारी है जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा 17 स्थान पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लव जिहाद और धर्मांतरण पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग,खुले में मांस विक्रय को प्रतिबंधित करने सभी शहरों में स्थान निर्धारित किया जाए

Wed Mar 26 , 2025
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण बड़े पैमाने पर जारी है। बहुत से लोग किसी लालच,प्रलोभन या छलकपट से धर्मान्तरित हो रहे है। वो अपनी पत्नि, परिवार समाज पर भी धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाते है जिसके कारण परिवार टूट रहे है और सामाजिक विद्वेष बढ़ रहा है। बुधवार को हिंदू […]

You May Like

Breaking News