जांजी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या,किसानों से की मुलाकात, स्कूल व्यवस्था का भी लिया जायजा

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजी में किसानों को समय पर खाद मिल रहा है या नहीं, इसकी हकीकत जानने भाजपा अ.जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के स्कूल का भी भ्रमण किया और बच्चों से बातचीत कर स्कूल संचालन की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सूर्या ने स्कूल परिसर में दिखी कुछ अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। प्राचार्य ज्योति तिर्की से स्कूल की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की।

किसानों को संबोधित करते हुए सूर्या ने कहा कि देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार भी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसानों को समय पर खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए सभी जगहों पर पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था की गई है और वितरण भी सुचारू रूप से किया जा रहा है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा ग्रामीण राज्यवर्धन कौशिक, भाजपा सीपत मंडल उपाध्यक्ष अभिलेष यादव, भाजपा नेता मदन पाटनवार, सरपंच राजेंद्र पाटले, सचिव परमेश्वर सोनवानी, शिव यादव, रंजीत सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास, रोजगार सहायक दिलीप कैवर्त्य समेत कई ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News