केंद्र सरकार में मंत्री बिलासपुर का, पर अभी भी रायपुर के हितों को प्राथमिकता

बिलासपुर जोन मुख्यालय होते हुए भी नई इंटरसिटी रायपुर और जबलपुर के बीच वाया गोंदिया चलेगी

छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने नई ट्रेन को बिलासपुर से गोंदिया होकर जबलपुर तक चलाने की मांग की

बिलासपुर । केंद्र सरकार में पहली बार छत्तीसगढ़ से बिलासपुर को प्रतिनिधित्व मिलने और बिलासपुर सांसद तोखन साहू को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर आम जनता में यह उम्मीद जगी थी की सालों से चल रहा बिलासपुर के साथ अन्याय अब समाप्त होगा और केंद्र सरकार की योजनाओं में बिलासपुर को प्राथमिकता मिलेगी। परंतु डेढ़ साल में ही यह अपेक्षा पूरी तरह निराधार साबित हुई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जिसका जोनल मुख्यालय बिलासपुर है ने एक नई यात्री गाड़ी चलाने का ऐलान किया है और यह ट्रेन रायपुर से जबलपुर के बीच वाया गोंदिया चलाई जाएगी। यह पूरा क्षेत्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का ही हिस्सा है। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने मांग की कि यह ट्रेन वस्तुत बिलासपुर से रायपुर होकर गोंदिया के रास्ते जबलपुर तक चलाई जानी चाहिए थी इस रास्ते से यह दूरी केवल 518 किलोमीटर है और इंटरसिटी एक्सप्रेस में यह दूरी 9 घंटे में पूरी हो सकती है। अर्थात यदि ट्रेन जबलपुर से सुबह 5:00 बजे रवाना हो तो यह बिलासपुर दोपहर 2:00 बजे पहुंच जाएगी और यहां से दोपहर 2.30 बजे रवाना होने पर ट्रेन जबलपुर तक रात 11:30 बजे पहुंच जाएगी। अभी जारी टाइम टेबल में यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेगी वहीं रायपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर रात 11:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। अर्थात यह ट्रेन एक घंटा पहले  या एक घंटा बाद में पहुंचने का टाइम टेबल के आधार पर बिलासपुर से जबलपुर के बीच चलाई जा सकती है। समिति ने कहा की ऐसी कई ट्रेनें जो आने और जाने में 9 घंटे लेती हैं भारतीय रेलवे के अंतर्गत इंटरसिटी या जनशताब्दी के रूप में चल रहे हैं।

यह सब होने के बावजूद भी इस ट्रेन को बिलासपुर की जगह रायपुर से प्रारंभ कर बिलासपुर के साथ अन्याय किया जा रहा है।

छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने कहा कि केंद्र सरकार में बिलासपुर के सांसद  तोखन साहू को पहली बार मंत्री पद दिया गया अन्यथा हमेशा यह मंत्री पद रायपुर संभाग या अन्य क्षेत्रों के सांसदों को दिया जाता रहा था। बिलासपुर रेलवे जोन जो सर्वाधिक आय देने वाला रेलवे जोन है उसी के मुख्यालय से प्रारंभ होने वाली नई ट्रेन का संचालन बिलासपुर से ना कर रायपुर से किए जाने पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को संज्ञान लेना चाहिए और उन्हें व्यक्तिगत रूप से दखल देकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करनी चाहिए। छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी बिलासपुर के साथ जारी अन्याय की निंदा भी की है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जांजी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या,किसानों से की मुलाकात, स्कूल व्यवस्था का भी लिया जायजा

Sat Aug 2 , 2025
बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजी में किसानों को समय पर खाद मिल रहा है या नहीं, इसकी हकीकत जानने भाजपा अ.जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के स्कूल का भी भ्रमण किया और बच्चों से बातचीत कर स्कूल […]

You May Like

Breaking News