बिलासपुर।ज़हरीली शराब के मामले में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने ग्राम लोफन्दी जाकर पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर पूरे मामले की जाँच करने के आदेश दिए ।अवैध शराब सेवन से हुए मौतों को लेकर विधायक सुशांत शुक्ला बहुत ही सख्त तेवर में नजर आए उन्होंने दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही ।
श्री शुक्ला ने इस विषय पर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों को सचेत किया साथ ही संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी को निश्चित समयावधि के भीतर परिणाम और गांव के आसपास होने वाले शराब अवैध व्यापार पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। विधायक ने पीड़ित परिवारों को स्वेच्छा निधि से आर्थिक मदद की घोषणा कर मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी राहत राशि दिलाने की बात कही ।बीते दिनों बेलतरा विधानसभा की ग्राम पंचायत लोफ़दी में महुआ शराब पीने की वजह से नौ लोगों की मृत्यु हो गई जिसके कारण पूरे प्रदेश भर में यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव का काफी जोर चल रहा है यही वजह की ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की आपूर्ति बढ़ गई है। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि दोषों कोई भी हो किसी भी सूरत में बक्शे नही जाएंगे ।सच्चाई को सामने ला कर ही दम लेंगे। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है हमारी पूरी सहानुभूति उनके लिए है ।उन्हें किसी भी तरह से राहत मिले शासन स्तर पर कदम उठाए जाएंगे। श्री शुक्ल ने बताया कि यहां अवैध रेत परिवहन की भी शिकायत मिली है जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला खनिज अधिकारी एवं कलेक्टर से बात कर तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया है ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Wed Feb 12 , 2025
0… ट्रांसप्लांट के 95 फ़ीसदी केस हो रहे हैं सफल, अंगदान को लेकर छत्तीसगढ़ में भी आने लगी है जागरूकता.. 0…. शराब पीने की वजह से 60 फ़ीसदी मरीज हो रहे लीवर के शिकार…डॉ अजीत मिश्रा बिलासपुर। पेनक्रियाज,गाल ब्लैडर कैंसर, लिवर ट्रांसप्लांट का सफल इलाज अब छत्तीसगढ़ में भी […]