बिलासपुर -नगरीय निकाय चुनाव 2025 की संगठन की तैयारी को लेकर रविवार को (छ.ग) कांग्रेस कमेंटी के सह प्रभारी राष्ट्रीय विजय जांगीण बिलासपुर पहुंचे ।विजय जांगीण ने विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरीया जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी शहर विजय पांण्डे से नगर निगम बिलासपुर नगर पालिका रतनपुर तखतपुर बोदरी नगर पंचायत कोटा बिल्हा मल्हार को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।विजय जांगिड़ ने वार्ड नं. 65 66 पहुंच कर प्रत्याशी प्रमोद नायक के जनसंपर्क के दौरानन शामिल हुए चुनाव को लेकर चर्चा की।
विजय जांगिड़ ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण हैं एक साल विष्णु देव साय के कार्य से जंनता में नाराजगी हैं मोदी गारंटी आधी अधुरी या फेल हैं लॉ एण्ड आर्डर पुरी तरह से फेल है महिलाएँ घर से बाहर निकलने से डरती है। असुरक्षा की भावना बनी रहती है जांगीण ने कहा बिलासपुर जिले में कांग्रेस की स्थिति मजबुत हैं। संगठन के पदाधिकारियों एक जुट होकर कार्य कर रहें हैं।
जांगिड़ से मुलाकात करने वालो में प्रदेश प्रवक्ता अभय नरायण राय जिला कांग्रेस के महामंत्री समीर अहमद प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू सुधांशु मिश्रा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजू यादव, राज यादव, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला समेत शहर के पदाधिकारीयों ने मुलाकात की विजय जांगिड़ रात्रि विश्राम बिलासपुर में करेंगे। वे 3 फरवरी को जिले के दौरे में रहेंगे
जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का आगमन बिलासपुर होगा 4 फरवरी को दीपक बैज एवं 5 फरवरी पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं।

