सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बिलासपुर एयरपोर्ट को 4c श्रेणी में उन्नयन के लिए 300 करोड रुपए का अनुदान मांगा 

नई दिल्ली 17 दिसंबर छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री और रायपुर के लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू से मुलाकात की। मुलाकात में दिए गए ज्ञापन में श्री बृजमोहन अग्रवाल बिलासपुर एयरपोर्ट के 4c श्रेणी में उन्नयन हेतु केंद्र सरकार से 300 करोड रुपए का अनुदान मांगा है। अपने पत्र में श्री अग्रवाल ने कहा है कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे प्रमुख शहर है और यह पूरा इलाका प्रशासनिक और औद्योगिक गतिविधियों से भरपूर है इस कारण यहां एक सर्व सुविधायुक्त 4सी एयरपोर्ट की अत्यंत आवश्यकता है।

श्री अग्रवाल ने श्री नायडू को यह अवगत कराया कि बिलासपुर में रनवे विस्तार के लिए रक्षा मंत्रालय अपनी 290 एकड़ जमीन देने के लिए सहमत हो चुका है और अब केवल फंड की आवश्यकता है जिसके बाद बिलासपुर में एक सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट बनकर तैयार हो सकेगा। वर्तमान बिहार 72 सीटर विवाद ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसकी की उड़ाने अनियमित और आवश्यकता से बहुत कम है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटा के हितग्राहियों को ऑनलाईन राशन न मिलना और किसानो का उचित धान खरीदा नही होना ये समस्या नही साजिश है-अटल श्रीवास्तव

Thu Dec 18 , 2025
किसानों को धान बिक्री करने तथा कोटा के ग्रामीणों को ऑनलाईन राशन वितरण मे हो रही समस्या पर विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण किया यूनिवर्सिटी प्रबंधन एवं पुलिस की लापरवाही से नही मिल रहा है अर्सलान के हत्यारें को सजा -अटल श्रीवास्तव ने अर्सलान के मौत का मुददा […]

You May Like

Breaking News