बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान के कारण ही हम सबको समानता का अधिकार मिला है: अटल श्रीवास्तव

बिलासपुर।: कोटा में आज विश्व रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती समारोह में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने सर्वप्रथम बाबा साहब के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की नमन किया। और कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया ।अटल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाबा साहब का जीवन अनुकरणीय है अभाव में पल बढ़कर बड़े हुए शिक्षित हुए शिक्षित होकर उन्होंने समाज को संगठित किया शिक्षा की शक्ति और संगठन की शक्ति उन्होंने समाज के लोगों को दिखाई और कहा कि संगठित होकर शिक्षित होकर ही हम समाज के कुरीतियों से मुकाबला कर सकते हैं बाबा साहब को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कानून मंत्री बनाया पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस का मानना था की बाबा साहब ही उस संविधान का निर्माण कर सकते थे जो दलितों वंचितों शोषण पीड़ित और समाज के सभी वर्गों को समानता का अधिकार दिला सकता है अगर आज इस मंच पर हम सभी वर्ग के लोग समान अधिकार के साथ बैठे हैं तो इसका कारण बाबा साहब का संविधान है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब के संविधान को पवित्र माना और उस पर चलने की कसम खाई आज भी संविधान को लेकर कांग्रेस पूरी लड़ाई लड़ रही है हम सबको बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करते हुए देश की एकता के लिए काम करना चाहिए मैं आयोजकों को बधाई देता हूं कि आप सब ने इस अवसर पर मुझे बुलाकर अतिथि के रूप में सम्मान देकर या संकल्प लेने का अवसर दिया कि हम सब बाबा साहब के रास्ते पर चले । अटल श्रीवास्तव के साथ कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित प्रकाश जायसवाल संतोष मिश्रा लच्छू महाराज विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह देवेंद्र कौशिक श्रीमती बीना मसीह दिलीप श्रीवास अनिल मसीह रहस्य यादव जब्बार खान संतोष बघेल चिंताराम ध्रुव जिला पंचायत सदस्य रजनी मरकाम जय कुमारी जगत जनपद अध्यक्ष सूरज भारद्वाज राधेलाल भारद्वाज आदि शामिल रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आम सड़क पर बर्थ डे केक काट रहे बदमाशों ने पुलिस से कहा: हां केक काट रहे,क्या कर लोगे? चार पकड़ाए,15 बाइक भी मिला

Tue Apr 15 , 2025
 *आम रास्ते पर मोटर सायकल खड़ी कर मना रहे थे बर्थडे पार्टी,  *पुलिस को आते देख भागे बदमाश, 4 पकड़ाये, 15  मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की गई कार्रवाई  नाम आरोपी 01. इरफान अली पिता पीर अली उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास लिंगियाडीह, 02. सतीश उर्फ […]

You May Like

Breaking News