*आम रास्ते पर मोटर सायकल खड़ी कर मना रहे थे बर्थडे पार्टी,
*पुलिस को आते देख भागे बदमाश, 4 पकड़ाये, 15 मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् की गई कार्रवाई
नाम आरोपी 01. इरफान अली पिता पीर अली उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास लिंगियाडीह,
02. सतीश उर्फ मोन्टू यादव पिता गिरधारी यादव उम्र 29 वर्ष निवासी अटल आवास लिंगियाडीह,
03. ईब्राहिम डेविड बेलाडरेस पिता डेनिस बेलाडरेस उम्र 24 वर्ष निवासी तुलसी आवास राजकिशोर नगर अटल आवास ।
04. आकाश ठाकुर पिता अशोक ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी टिकरापारा
बिलासपुर। उदंड और बदमाश युवकों को पुलिस का डर,भय नहीं रह गया है। आम सड़क पर मोटर सायकल इकट्ठा कर दोस्त के जन्मदिन का केक काट रहे बदमाश युवकों के पास जब पुलिस पहुंची तो युवकों ने दिलेरी दिखाते हुए पुलिस से बोला :हां केक काट रहे है क्या कर लोगे? जवाब सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई लेकिन 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया ।
मामले के अनुसार मंगलवार को टाउन भ्रमण दौरान रात्रि करीब 09.45 बजे पुलिस कोसूचना मिली कि राजकिशोर नगर बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुत सारे लड़के 10-15 मोटर सायकल को आमरोड मंे खड़ी करके रोड में केक काट रहे हैं उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जहां पुलिस टीम को आते देख लड़के अपनी मोटर सायकल को छोड़कर भागने लगे किन्तु अनावेदक क्रमांक 01 से 04 तक मौके पर खड़े रहे जिन्हे समझाने का प्रयास करने पर पुलिस टीम के साथ बहस करते हुये आम रोड पर केक काट रहे हैं तो क्या करोगे कहते हुये विवाद करने पर उतारू हो गये जिससे घटना के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अनावेदकों के विरूद्ध प्रतिबंधक धाराओं के तहत् वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा सिद्धार्थ बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में अनावेदकों को पकड़कर थाना लाया जाकर प्रतिबंधक धाराओं के अंतर्गत एवं मौके पर मिले 15 नग मोटर सायकल पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Apr 15 , 2025
* *बिलासपुर संभाग में स्थित 2री वाहिनी, 6वी वाहिनी, 11वी वाहिनी, 13वीं वाहिनी तथा दूरसंचार इकाई व जिला बल के जिलों से कुल 16 पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण*। * *मास्टर ट्रेनर अधिकारियों द्वारा 03 नवीन कानूनों के प्रशिक्षण हेतु तैयार कराई गई पी.पी.टी के माध्यम से दिया गया […]