सुरक्षित रहें यातायात के नियमों का पालन करें- रामगोपाल करियारे


बिलासपुर – वन्दे मातरम् मित्र मंडल की 222 वीं बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने यातायात संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं की,परिवार की,समाज की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों को जानना एवं उस पर अमल करना अत्यंत आवश्यक है ।

श्री करियारे ने कहा कि न जागरूकता काम कर रही है, न समझाइश काम कर रही है केवल चालान काम कर रहा है।वर्तमान में शहर में 550 कैमरे लगे हैं,आने वाले समय में 3500 कैमरे लगने वाले हैं।सड़क दुर्घटना में छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष 6000 से अधिक जानें जाती हैं,यातायात के नियमों का पालन करने से इन मौतों को रोका जा सकता है।
इंटीग्रेटेड ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम(आई टी एम एस) से पूरा ट्रैफिक कंट्रोल हो रहा है,जो पूरी तरह पारदर्शी है ।वन्दे मातरम् जैसे अनुशासित एवं समाज के प्रति समर्पित सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपेक्षा है।
श्री करियारे ने उपस्थित लोगों की शंका का समाधान भी किया एवं कहा कि आज के समय चालान पुलिस के नियंत्रण में नहीं पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक है ,जहां पुलिस की आवश्यकता है मुझे जानकारी दीजिए वहां व्यवस्था करेंगे।
राजेंद्र अग्रवाल राजू को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महाराज अग्रसेन सम्मान देने पर वन्दे मातरम् मित्र मंडल ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया एवं श्री अग्रवाल के उज्जवल एवं यशस्वी जीवन की कामना की।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख पूर्णेंदु भट्ट ने कहा कि हमें समाज सुधार अपने परिवार से करना होगा सर्व प्रथम कुटुंब प्रबोधन,नागरिक कर्तव्य,पर्यावरण कर्तव्य,सामाजिक समरसता इन सब की शुरुआत अपने परिवार से करनी होगी।
डॉ विनोद तिवारी ने सभी से 11 नवंबर को वहतराई स्टेडियम में आद्य सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार पर आयोजित नाट्य मंचन में सपरिवार मित्रों सहित आने की अपील की।
बैठक में डॉ जेठू साहू,संजीव साहू एडवोकेट दिनेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।
रामचंद्र नामदेव एवं रामजस शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
संचालन नवीन दुवे, शपथ पृथ्वी सहगल,राष्ट्र गीत जय सिंह चंदेल ने लिया।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*सरदार@150 यूनिटी मार्च” – राष्ट्रीय एकता के अमर पुरोधा को नमन,केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम जनता से सहभागिता का आह्वान

Mon Nov 10 , 2025
बिलासपुर। आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू ने बिलासपुर में आयोजित “सरदार@150 यूनिटी मार्च” के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। श्री साहू ने बताया कि “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का आयोजन 11 से 13 नवम्बर 2025 तक बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में किया जाएगा। तीन दिवसीय यह पदयात्रा […]

You May Like

Breaking News