
बिलासपुर।शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 द्वारा आज ” वोट चोर –गद्दी छोड़ ” के तहत आम जनो से फार्म भरे गए , राष्ट्रीय सहसचिव और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ भी विशेष रूप से उपस्थित थे,
कार्यक्रम के पूर्व सभापति छोटे पार्षद ने विजय जांगिड़ के सम्मान मे स्वल्पहार का आयोजन रखा था ,जिसमे विजय जांगिड़ , शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय, प्रदेश संयुक्त महामंत्री पंकज सिंह,पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रमोद नायक,नरेंद्र बोलर, राजेन्द्र शुक्ला,प्रदेश सचिव स्वप्निल शुक्ला ,प्रदेश सचिव सिद्धांशु मिश्रा, शिबली मिराज,भरत कश्यप,महेश दुबे,ऋषि पांण्डेय,समीर अहमद,जावेद मेमन, विनोद साहू, स्वर्णा शुक्ला,सीमा घृतेश, राज कुमार तिवारी,सीताराम जायसवाल, रमाशंकर बघेल,अशोक भंडारी,अर्जुन सिंह,राकेश हंस,शंकर कश्यप,शैलेन्द्र जायसवाल,अयाज़ खान, शेख निजामुद्दीन, विक्की बक्श,मजहर खान ,शफीक शबरी आदि उपस्थित थे।
बड़ा सा पोस्टर बनाया गया था ,जिसमे विजय जांगिड़ सहित सभी कांग्रेसजनों ने हस्ताक्षर किया उसके बाद अलग से भी फार्म भराये गए । सहसचिव विजय जांगिड़ ने कहा कि भाजपा वोट चोरी कर के सत्ता में आ रहा है, हमारे नेता राहुल गांधी लगातार ईवीएम से लेकर चुनाव प्रक्रिया पर प्रश्न उठा रहे थे ,किन्तु मिली भगत होने के कारण सभी एजेंसीयां नकार रही थी ,किन्तु हरियाणा ,महाराष्ट्र और बंगलुरू के सेंट्रल लोक सभा के परिणामो ने सन्देह को प्रमाणित कर दिया ,कि बड़े पैमाने पर वोट चोरी की जा रही है, जांगिड़ ने कहा कि भाजपा पहले घुसपैठिये के नाम पर नैरेटिव बनाती है ,जैसा कि एस आई आर के नाम पर बिहार में किया किन्तु चुनाव आयोग ने एक भी घुसपैठिये को चिन्हांकित नही कर सका,
भाजपा और चुनाव आयोग एक ही सिक्के के दो पहलू है।
शहर अध्यक्ष विजय पांण्डेय ने कहा कि 2014 के बाद भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सभी क्षेत्रों में पिछड़ रहा है ,जो आज विश्व का सबसे अधिक कर्ज़ लेने वाला देश बन गया है किंतु भाजपा और प्रधानमंत्री भारत को चौथी अर्थव्यवस्था बनने का ढोल पिट रही है ,सर्वोच्च कर्जदार देश मे ये कैसे सम्भव है?
पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ ,हरियाणा ,महाराष्ट्र चुनाव में सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत बता रहे थे और प्रारम्भिक रुझान में कांग्रेस आगे भी थी किन्तु जैसे जैसे समय बदला परिणाम कांग्रेस के प्रतिकूल होते गए और यह स्थिति सभी जगह बनी रही ,इससे स्पष्ट है कि वोट चोरी से भाजपा सत्ता में आ रही है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Oct 14 , 2025
शिवरीनारायण । कलेक्टर के साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में हाल ही का एक चर्चित मामला आया। मामला शिवरीनारायण में फरवरी माह में न्यायालयीन निर्णय डिक्री के विरुद्ध तहसील में हुए अवैध विभाजन की रजिस्ट्री का है । जानकारी के मुताबिक आवेदक हेमंत कुमार शर्मा बार बार हो रहे निर्णय और डिक्री […]