फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर विडीयो वायरल करने वाले दो युवतियों समेत 3आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

नाम आरोपी –

01.-अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर उम्र 21 वर्ष निवासी मानीभाठा ग्राम पोडी थाना सीपत

02-संगीता वर्मा पिता श्री राम खिलावन वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी अमलीपारा मस्जीद चौक पोडी

03.-कौशिल्या कुमारी कंवर पिता चमरा सिंह कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी डिपरापारा ग्राम पोडी थाना सीपत

बिलासपुर  ।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तरूण उपाध्याय पिता श्री टेकलाल उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी मन्नू लाल शुक्ला स्कूल के सामने गोंडपारा थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर के द्वारा दिनांक 01.04.25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक के मोबाईल नं.-8817558315 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर आवेदक का फोटो आईडी बनाकर परिवार, उसके मंगेतर एवं परिचितों फोटो डालकर उस पर आवेदक का मोबाईल नंबर डालकर उसके संबंध में अभद्र कमेंट लिखकर आवेदक खिलाफ शिकायत करने के लिए बोला जा रहा है।

पूर्व में आवेदक के उक्त नंबर का उपयोग कर चेटिंग किया गया था, जिसे सायबर सेल बिलासपुर से बंद कराया गया था, अनावेदको के द्वारा पूनः इंस्टाग्राम आईडी बनाकर प्रोफाईल फोटो एवं मोबाईल नंबर डालकर आवेदक के परिवार, एवं ससुराल पक्षों को फोटो एवं चेटिंग कर अश्लील कमेंट किये जाने के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क.-177/2025 धारा 79.3(5) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना किया जा रहा था,।

प्रकरण के संबंध में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  अक्षय प्रमोद साबद्वा के निर्देश पर प्रकरण में उपयोग किये गये मोबाईल नंबरों का नाम पता आईपी डिटेल रिकार्ड की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से मेटा प्लेटफार्म से प्राप्त की गई जिसमें अनावेक (1) अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर निवासी पोडी थाना सीपत मोबाईल नं-9584230613 (2) कौशिल्या कुमारी कवर पिता चमरा सिंह कंवर निवासी पोळी सीपत मोबाईल नं-7804055103 (3) कुमारी संगीता पिता राम खिलावन ग्राम पोडी सीपत जिला बिलासपुर मोबाईल नं.- 7489321556 के नाम पर दर्ज होना पाये जाने से प्रकरण के आरोपियों को निवास स्थान सीपत से दबिश देकर पकडा गया जो अपराध करना स्वीकर किये है घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन को पेश किया जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भजा गया है।

 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि गजेन्द्र शर्मा हमरान स्टॉफ आर गोकुल जांगडे, धीरेन्द्र सिंह, मआर पुष्पा खरे, प्रेम कुमार के विशेष योगदान रहा है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाधान शिविर से लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण, योजनाओं से संवर रहा जीवन: विधायक सुशांत शुक्ला

Sat May 31 , 2025
  *बेलतरा समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर* *विश्व तंबाखू निषेध दिवस पर नशे के विरुद्ध दिलाई शपथ,जल संरक्षण की अपील* *शिविर में 4500 मामलों का निराकरण* *विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत उन्नत कृषि तकनीक से किसान हुए अवगत* बिलासपुर, 31 मई 2025/सुशासन तिहार के […]

You May Like

Breaking News