कल मंगलवार को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय कांग्रेस का “वोट चोर–गद्दी छोड़” जंगी प्रदर्शन और आमसभा
बिलासपुर । कांग्रेस ने 9 सितंबर को बिलासपुर में होने वाले प्रदेश स्तरीय “वोट चोर–गद्दी छोड़” जंगी प्रदर्शन को लेकर जोरदार तैयारियां की हैं। पार्टी के प्रदेश भर के नेता बिलासपुर आ रहे है । आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट करेंगे । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज एक दिन पहले ही बिलासपुर पहुंच चुके है । उन्होंने सभास्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया ।रविवार को श्री बैज ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
बैज ने कहा कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के सीरियल किलर की तरह वोट चोरी की और चुनाव आयोग ने इसमें सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस गठजोड़ को जनता के सामने उजागर करना ही प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट करेंगे। इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित हजारों कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे।
पत्रकारों ने जब उनसे वोट चोरी के ठोस सबूतों को लेकर सवाल पूछा गया, तो बैज ने कहा कि कांग्रेस आवश्यक दस्तावेज जुटा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “सीरियल किलर की तरह वोट चोरी कर भाजपा ने सरकार बनाई है। बहुत जल्द हम सबूत जनता के सामने रखेंगे।”
चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस से पूछे गए पांच सवालों पर उन्होंने कहा कि “हम आयोग से सवाल पूछ रहे हैं, जबकि आयोग उल्टा हमसे सवाल कर रहा है। यह उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।”
मंत्री केदार कश्यप के विवादित बयान पर बैज ने कहा कि “अगर उन्होंने किसी की मां को गाली दी है, तो क्या वह किसी की मां नहीं थी? भाजपा नेताओं को अपनी भाषा और आचरण पर ध्यान देना चाहिए।”सरकार और पार्टी यदि कार्रवाई नहीं करना चाहती तो केदार कश्यप को माफी मांग कर मामला खत्म कर देना चाहिए।
उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार की चर्चा करते हुए कहा कि तब 15 साल तक लगातार भाजपा की सरकार से जनता अब चुकी थी और सरकार के खिलाफ माहौल ऐसा था कि प्रधानमंत्री मोदी भी यदि छग से लड़ते तो चुनाव हार जाते । जब इंदिरा गांधी चुनाव हर सकती है तो मोदी भी चुनाव हार सकते है।
उन्होंने बाढ़ प्रभावितों की स्थिति पर भी भाजपा को घेरा और कहा कि “जब पीड़ित सहायता की उम्मीद कर रहे थे, तब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव नाचते नजर आए। यह संवेदनहीनता का उदाहरण है।”
सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा उन्हें “धर्मांतरण स्पेशलिस्ट” कहे जाने के सवाल पर बैज ने कहा कि उन्होंने इस आरोप पर जवाब मांगा, लेकिन भाजपा ने कोई तथ्य प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने कहा कि “दो निर्दोष ननों की गिरफ्तारी का क्या हुआ? भाजपा में ही दो ईसाई विधायक हैं। वे किस समुदाय से आते हैं? भाजपा का दोहरा रवैया साफ दिखाई देता है।”
बैज ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन न केवल भाजपा की नीतियों और कार्यशैली के विरोध में होगा, बल्कि जनता को यह संदेश देने का प्रयास भी होगा कि लोकतंत्र में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोपरि है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट चोरी की आशंका जताते हुए कहा कि कांग्रेस इस बारे में छानबीन कर रही है और जल्द ही पुख्ता सबूत जुटाएगी।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Mon Sep 8 , 2025
बिलासपुर – प्रदेश कांग्रेस द्वारा बिलासपुर में आयोजित ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ जनसंभा में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेंटी महासचिव भूपेश बघेल 09 सितंबर को बिलासपुर पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के निवास से जारी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे भिलाई निवास से प्रस्थान कर […]