
नागपुर ,9 जून को एनटीपीसी सोलापुर में बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन समारोह हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। एक महीने तक चले इस आवासीय कार्यशाला में होटगी स्टेशन, आहेरवाड़ी, तिलेहाल और होटगी गांव की कुल 40 बालिकाओं ने भाग लिया।
बालिका सशक्तिकरण अभियान के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर
क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (प. क्षे-1)
श्री कमलेश सोनी, श्रीमती अनु सोनी, अध्यक्षा सखी महिला समिति, कार्यकारी निदेशक श्री बीजेसी शास्त्री, महाप्रबंधक श्री एम.के. बेबी (प्रचालन व अनुरक्षण), श्रीमती पद्मा शास्त्री,
अध्यक्षा सृजना महिला मंडल, श्रीमती सिबी बेबी, उपाध्यक्षा सृजना महिला मंडल, एनटीपीसी के वरिष्ठ कर्मचारी व जेम बालिकाओं के अभिभावक शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत व दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सेल्फ डिफेंस और योगा एक्ट के जरिए बालिकाओं ने अपने शारीरिक व मानसिक शक्ति का परिचय दिया जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर एनटीपीसी सोलापुर के कार्यकारी निदेशक श्री शास्त्री ने कहा, कि बालिका सशक्तिकरण अभियान केवल नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है। जिसके जरिए हम चाहते हैं कि देश की हर लड़की आत्मनिर्भर, शिक्षित और आत्मविश्वासी बनें।
अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्रीमती अनु सोनी ने कहा कि, जब एक नारी सशक्त होती है, तो उसके साथ पूरा परिवार और समाज भी सशक्त होता है।
समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और सामूहिक फ़ोटो भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Tue Jun 10 , 2025
बिलासपुर। विधायक अमर अग्रवाल ने 10लाख की लागत से बने जरहा भाटा कबीर आश्रम का लोकार्पण किया।आज जरहाभाठा और लिंगियाडीह कबीर आश्रम में कबीर जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी। .सदगुरु कबीर को अपने आराध्य,गुरु रूप में स्वीकार करने वाले कबीर संप्रदाय के मानिकपुरी पनिका समुदाय के बिलासपुर शहर […]