अहिल्या बाईं होलकर की याद में समाज सेविकाओं का हुआ सम्मान,जिला भाजपा कार्यालय में गोष्ठी और सम्मान समरोह का आयोजन

 

बिलासपुर ।।मराठा साम्राज्य की महान साम्राज्ञी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर इन दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला भाजपा कार्यालय में उन पर आधारित गोष्ठी के साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं का सम्मान किया गया।

सर्वप्रथम उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा राजमाता अहिल्या होलकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया भाजपा शहर अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रमाता अहिल्या बाईं होलकर के इतिहास को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है अतः पार्टी द्वारा दस दिवसीय कार्यक्रम तैयार कर मण्डल और जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं ।आज समापन दिवस पर जिला मुख्यालय में उनके जीवन वृत पर गोष्ठी आयोजित की जा रही है साथ ही आज समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा दे रही बहनों को भी सम्मानित किया जाएगा।

 बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जायसवाल कहा कि भारत देश का इतिहास गौरव से भरा हुआ है इतिहास में ऐसे अनेक विभूति हुए जिनके कुशल शासन प्रबंधन के कारण समाज में बड़े परिवर्तन देखने को मिला ।

 

*विलक्षण प्रतिभा और साहस की प्रतिमूर्ति माता अहिल्या बाई:

जिला भाजपा कार्यालय में गोष्ठी को संबोधित करते हुए महापौर पूजा विधानी ने कहा कि राजमाता अहिल्या बाई होलकर इतिहास में उन विरले महिलाओं में से एक है जिन्होंने अपने विलक्षण प्रतिभा और अदम्य साहस के बल पर समाज को नई दिशा दी।

अहिल्याबाई होळकर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-सुधरवाए, भूखों के लिए अन्नसत्र (अन्यक्षेत्र) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन-चिन्तन और प्रवचन हेतु की। और, वे आत्म-प्रतिष्ठा के झूठे मोह का त्याग करके सदा न्याय करने का प्रयत्न करती रहीं

 

*रानी अहिल्याबाई नारीशक्ति सशक्तिकरण की प्रेरणाश्रोत

 

विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा भारत देश में नारी सम्मान की प्राचीन परम्परा है हमारे धार्मिक ग्रंथों में नारियों को दैवीय स्थान प्राप्त है यहां शक्ति की उपासना का प्रचलन सदियों से रहा है और शक्ति को स्त्री का स्वरूप माना गया है यहां पर राम और कृष्ण के नाम में भी पहले उनकी शक्ति स्वरूपा देवियों के नाम जोड़ने की परंपरा है भारतीय इतिहास में ऐसे कई महिला शासक हुए जिन्होंने कुशल शासन प्रबंधन के बन पर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया रानी अहिल्या बाई होलकर रानी दुर्गावती रानी लक्ष्मी बाई राजमाता जीजाबाई ऐसे असंख्य उदाहरण हैं।

*इनका हुआ सम्मान*

इस कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का पुष्पगुच्छ साल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया जिसमें प्रधान पाठक दिव्यांग तैराकी कोच वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त दुर्गा यादव,हिंद गौरव सम्मान से सम्मानित वास्तु विशेषज्ञ अन्नपूर्णा शुक्ला,बिल्हा से विभिन्न देवालयों में नियमित स्वच्छता अभियान व भजनों का आयोजन करने वाली श्रीमती तिरिथ कुंवर निर्मलकार,जमुना कौशिक, तखतपुर से सुखिन ठाकुर,निशानेबाजी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कु कीर्तिका ठाकुर,बेलतरा से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त अंकिता पाण्डे निष्ठा वेल्फेयर सोसायटी की फाउंडर अरुणिमा मिश्रा,कोटा से स्वच्छता में सुकवारा बाई कश्यप, विश्वास वेलफेयर सोसाइटी से संध्या चंद्रसेन मस्तूरी से मध्यप्रदेश में प्रथम महिला पटवारी श्रीमती सावित्री देवी दर्वे शहीद विनोद कौशिक की धर्मपत्नी जयश्री कौशिक सम्मानित की गई

 

 

 

।इस अवसर पर बेल तरा विधायक सुशांत शुक्ला ,पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी

कृष्णकुमार कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरजीत सिंह दुआ, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, तिलकराम साहू, एस कुमार मनहर, सुधा गुप्ता, ललिता कश्यप, चंद्रप्रकाश सूर्या, निखिल केशरवानी, गायत्री साहू, वंदना जेण्ड्रे, लक्ष्मीनारायण कश्यप, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*कर चोरी करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

Sat May 31 , 2025
  बिलासपुर 31 मई 2025 / मेसर्स बंसल ट्रेडिंग कार्पोरेशन, अंबिकापुर के व्यवसाय स्थल पर स्टेट जीएसटी विभाग अंबिकापुर द्वारा 29 मई को जांच की कार्यवाही की गई है। भारत सरकार द्वारा संचालित जीएसटी पोर्टल के अनुसार इनका रिस्क स्कोर 10 आ रहा था, जिसका आशय होता है कि फर्म […]

You May Like

Breaking News