भाजपा के वरिष्ठ पार्षद विनोद सोनी निर्विरोध निगम सभापति चुने गए

 *कांग्रेस ने इस पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारा

* 70 वार्डों वाले नगर निगम में बीजेपी के 49 पार्षदों के साथ स्पष्ट बहुमत था। कांग्रेस के पास 18 और निर्दलीय पार्षदों की संख्या है 3 

बिलासपुर ।नगर निगम बिलासपुर के महापौर पद पर कब्जा करने के बाद भाजपा ने निगम सभापति का पद भी आसानी से मिल गया है । नगर निगम में भाजपा के बहुमत के चलते सभापति पद के लिए निर्वाचन की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि भाजपा के वरिष्ठ पार्षद विनोद सोनी को निर्विरोध सभापति घोषित कर दिया गया। कांग्रेस ने संख्या बल कम होने को देखते हुए सभापति के लिए अपना उम्मीदवार ही खड़ा नहीं किया जिसके कारण निर्वाचन की नौबत नहीं आई और विनोद सोनी को सभापति घोषित कर दिया गया । पांच बार पार्षद का चुनाव जीतने वाले विनोद सोनी लंबे समय अपने वार्ड में भाजपा का परचम लहराते हुए अपनी जीत दर्ज कराते आए है।अविभाजित मध्यप्रदेश के समय सन 1994 में पहली बार अपने वार्ड से भाजपा की टिकट मिलने के बाद वह यहां से जीते थे।उसके बाद लगातार वह जीत दर्ज करते आए। तत्कालीन महापौर अशोक पिंगले के निधन के बाद विनोद सोनी प्रभारी महापौर भी रहे ।श्री सोनी इसके पहले भी सभापति रह चुके है ।

मेयर सभापति के चयन में बिलासपुर विधायक की चली

बिलासपुर नगर निगम में महापौर निर्वाचित पूजा विधानी पूर्व मंत्री और बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल के खेमे के है और नवनिर्वाचित सभापति विनोद सोनी भी श्री अग्रवाल के ही पसंद के है । इस तरह निगम में महापौर और सभापति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर श्री अग्रवाल की ही चली है । बिल्हा,तखतपुर, बेलतरा के विधायकों की पसंद पर शायद मेयर इन कौंसिल के सदस्य और एल्डरमैन बन जाएं ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा,राजेश सूर्यवंशी अध्यक्ष और ललिता कश्यप उपाध्यक्ष निर्वाचित,कांग्रेस ने दी कड़ी टक्कर

Sat Mar 8 , 2025
बिलासपुर।जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु शिवकुमार बनर्जी अपर कलेक्टर बिलासपुर को पीठासीन अधिकारी एवं मुकेश देवांगन तहसीलदार बिलासपुर तथा राहुल शर्मा नायब तहसीलदार बिलासपुर को सहायक पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन की समय-सारणी की घोषणा की गई […]

You May Like

Breaking News