कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रदेश भाजपा की सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर बोला हमला ,लक्जरी गाड़ियों में घूमने वाले नेता सड़कों पर उतर 5 किमी पैदल चले

सत्ता से उतरने के डेढ़ साल बाद पहली बार कांग्रेस का बिलासपुर में बड़ा प्रदर्शन

बिलासपुर ।अपोलो अस्पताल के गिरफ्तार हो चुके फर्जी डाक्टर के आपरेशन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला की मृत्यु के विरोध में कांग्रेस द्वारा लगातार आंदोलन और कथित डाक्टर तथा अपोलो अस्पताल के चेयरमैन सहित अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को अपोलो अस्पताल से नेहरू चौक तक स्वास्थ्य न्याय यात्रा निकालने के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता न केवल 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर आंदोलन में शामिल हुए बल्कि काफी दिनों बाद बिलासपुर में एक साथ मंच साझा किए।

शुक्रवार का दिन हताश और निराश कांग्रेसजनो के लिए उत्साह का संचार लेकर आया ।अवसर था कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा । जिला कांग्रेस कमेटी ने अपोलो अस्पताल के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है ।

शुक्रवार को स्वास्थ्य न्याय यात्रा का आव्हान किया गया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किन्हीं कारणों से शामिल नहीं हो पाए लेकिन विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत,पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ,पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल भिलाई विधायक,बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी और अ भा कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव देवेंद्र यादव,पूर्व विधायकों मोहित केरकेट्टा,विनय जयसवाल,सिया राम कौशिक,शैलेश पांडेय,रश्मि सिंह ,दिलीप लहरिया,प्रेम जायसी, कोको पाढ़ी, महेंद्र गंगोत्री,पंकज सिंह ,प्रमोद नायक ,घनश्याम वर्मा समेत पूरे जिले से कांग्रेस पदाधिकारी ,महिला कांग्रेस ,युवक कांग्रेस और सेवादल के पदाधिकारी , पार्षद,पंचायत प्रतिनिधियों आदि के शामिल होने और प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लचर होने को लेकर सरकार पर हमला तेज करने से कांग्रेस ने एक बड़ी हलचल डेढ़ साल बाद देखने को मिली है।

अपोलो अस्पताल के सामने से काग्रेस की स्वास्थ्य यात्रा निकली तो सभी बड़े कांग्रेस नेता अपने वाहनों से उतर यात्रा में शामिल हुए । करीब 5 किलो मीटर तक पैदल चलने से सारे नेता पसीने पसीने हो चुके थे लेकिन उनमें थकान नहीं दिख रहा था।

नेहरू चौक में आम सभा रखी गई थी जिसमें तमाम कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला ।प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल बताते हुए भाजपा सरकार को घेरा ।नेताओं ने सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को संभाल नहीं पाने और चारों तरफ अव्यवस्था का आलम होने का आरोप लगाया तथा यह भी कहा कि प्रदेश में आखिर सरकार कौन चला रहा है किसी की समझ में नहीं आ रहा ।आंदोलन में कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशर वाणी,विजय पांडेय ,शेख नजीरुद्दीन ,पंकज सिंह ,समीर अहमद बबला ,ऋषि पांडेय,आशीष सिंह ,शहजादी कुरैशी,पिंकी बत्रा,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यातायात पुलिस बिलासपुर की सख्त चेतावनी:  पुराने वाहनों को विक्रय करने वाले वाहन मालिक रहे सावधान, पुराने वाहनों को विक्रय करते ही करावे नाम हस्तांतरण, नाम हस्तांतरण नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर हो सकती है कार्रवाई

Sat May 3 , 2025
*🔹प्रातः “यातायात कार्रवाई रैली” के दौरान लोगों को दी जा रही यातायात नियमों के पालन की समझाइस* बिलासपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा सड़क मार्ग में […]

You May Like

Breaking News