सराफा दुकानों में खरीदी की आड़ में चोरी करने वाली शातिर महिलाएं गिरफ्तार,23 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी जब्त ,आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कार भी बरामद

 

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

1. संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष ,2. सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी बहतराई थाना सरकण्डा, 3. अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष,  4. कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष दोनो साकिनान आरपीओ आफिस लगरा के पास चौकी मोपका थाना सरकण्डा

************************”””””””********

  बिलासपुर । कार से सराफा दुकानों में जाकर आभूषण खरीदने के बहाने कई दुकानों से जेवरात चोरी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से 26 लाख 83 हजार रुपए के आभूषण और दो कार बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक शिवशंकर ज्वेलर्स बिल्हा के संचालक मनोहर जायसवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी संजना साहू, अपने अन्य महिला साथियों के साथ उनके दुकान में सोने चांदी का आभूषण खरीदने पिछले 02-03 वर्षो से आ रही हैं। जो व्यापार में लगातार हो रहे नुकसान पर आशंका होने पर उनके द्वारा दुकान में लगे सीटीटीवी कैमरा का अवलोकन करने पर संजना साहू द्वारा अपने अन्य महिला साथियो के साथ आभूषण चोरी करना पाया। बिल्हा पुलिस ने हालात से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुश्री अनिता प्रभा मिंज से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर को प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 143/25 धारा 305, 3(5) भान्यास पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपियों को पुनः खरीदी के बहाने प्रार्थी के दुकान के पास आने की सुचना पर घेरा बंदी कर पकड़ कर विधिवत पुछताछ करने पर मुख्य आरोपी संजना साहू द्वारा शिवशंकर ज्वेलर दुकान मंे अपने रिश्ते की ठकुरदेवा निवासी ममेरी बहन से बात चीत के दौरान जानकारी होने पर पिछले 02-03 सालो से खरीदारी करने जाना एवं अवसर पाकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करना स्वीकार किये इसके साथ साथ अन्य आरोपियों ने भी जुर्म करना स्वीकार किये हैं। आरोपी महिलाएं बहतराई बिलासपुर के निवासी हैं जो खरीदारी के बहाने चोरी करने कार से आते थे। विवेचना के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सोने की आभूषण करीब 23 तोला सोना एवं 1.6 किलो ग्राम चांदी के आभूषण सहित बिक्री रकम 4,47000/-रू. जुमला किमती 26,83,230/-रू. का आरोपियों के निशानदेही पर जप्त किया गया है। इसके साथ साथ घटना में प्रयुक्त दो नग कार भी जप्त किया गया हैं। मुख्य महिला आरोपी संजना द्वारा चोरी का आभूषण पति द्वारा बाजार में बिक्री किया जाना बताई हैं। सभी महिला आरोपी परस्पर रिश्तेदारी में बहन हैं। सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों की अन्य दुकानो मे चोरी करने के सबंध में तफ्तीश किया जा रहा है। साथ ही अन्य संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

    प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, एसीसीयु निरीक्षक अजहर, प्र.आर. 1412 बलराम विश्वकर्मा, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन कश्यप, एसीसीयु आरक्षक अविनाश कश्यप, बोधू कुम्हार, महिला आरक्षक जिवंती भगत, सुनीता पाटले की पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई है

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वक्फ संपति का लाभ जरूरतमंदों व गरीबों को मिल सके इसलिए किया गया संशोधन: अरुण साव 

Mon Apr 7 , 2025
  बिलासपुर  । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि वक्फ बोर्ड में संशोधन करने केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपति का लाभ गरीबों ,जरूरतमंदों और आमजन को मिल सके । यह विधेयक पूरी तरह संवैधानिक है । जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री […]

You May Like

Breaking News