निगम ,मंडल,आयोग में नियुक्तियां,पार्टी नेताओं को उपकृत करने प्रक्रिया शुरू लेकिन रायपुर से सर्वाधिक 12 तो बिलासपुर से मात्र 3 लोगों को ही दिया गया मौका

*मार्कफेड के चेयरमैन पद पर भूपेश सरकार ने भी 5 साल में नियुक्ति नहीं की थी,क्या भाजपा सरकार भी उसी के नक्शेकदम पर चल रही?*

डॉ रमन सिंह की सरकार में राधाकृष्ण गुप्ता 2 बार रहे मार्कफेड के चेयरमैन

बिलासपुर । (CGN 36)लंबी प्रतीक्षा के बाद भी प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार  तो नहीं हो पा रहा लेकिन राज्य सरकार ने  निगम आयोग और मंडलों में अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष की नियुक्ति कर पार्टी के लोगों को उपकृत करना शुरू कर दिया है । प्रदेश सरकार की इन नियुक्ति में दो महत्वपूर्ण बातें यह है कि सरकार ने 36 पदों पर नियुक्तियां तो की है लेकिन मार्कफेड के चेयरमैन की नियुक्ति नहीं  की गई इसी तरह राजधानी रायपुर के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा जिला बिलासपुर है जहां से मात्र 3 भाजपा नेताओं को चेयरमैन बनाया गया है जबकि रायपुर से एक दर्जन भाजपा नेताओं को उपकृत किया गया  है। 

निगमों, मंडलों और आयोगों की बुधवार को देर रात जारी सूची के मुताबिक सरकार ने राजधानी रायपुर से 12 नेताओं को चेयरमैन और उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जिन 36 नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, उनमेें 25 ऐसे हैं, जिन्हे पहली बार किसी पद से नवाजा गया है। जबकि रामप्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, केदार गुप्ता, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, भरतलाल मटियारा, श्रीनिवास राव मद्दी, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नीलू शर्मा और शशांक शर्मा ऐसे हैं, जो पूर्व में भी किसी न किसी निuगम, मंडल या आयोग में जिम्मेदारी के पद पर चुके हैं। जारी सूची के विश्ले्षण से पता चलता है कि जारी सूची में 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व राजधानी रायपुर का है। रायपुर से संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, संदीप शर्मा, नंदकुमार साहू, दीपक म्हस्के, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, गौरीशंकर श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शशांक शर्मा को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी की प्राथमिकता यह थी कि निगम, मंडलों और आयोगों में नए लोगों को मौका दिया जाए। सूची में 66 प्रतिशत नेता ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार कुर्सी दी गई है। जानकारों के मुताबिक पहली बार चेयरमैन या उपाध्यक्ष बनाए गए नेताओं में गौरीशंकर श्रीवास, शालिनी राजपूत, चंद्रकांति वर्मा, डा. वर्णिका शर्मा, राकेश पांडेय, शंभूनाथ चक्रवर्ती, सौरभ सिंह, अमरजीत छाबड़ा, सुरेंद्र कुमार बेतरा, जितेंद्र कुमार साहू, प्रहलाद रजक, ध्रुव कुमार मिर्धा, डा. लखन धींवर, राजीव अग्रवाल, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, चंद्रहास चंद्राकर, संदीप शर्मा, चंदूलाल साहू, अनुराग सिंहदेव, नंदकुमार साहू, योगेशदत्त मिश्रा, राजसेवक पैंकरा, दीपक म्हस्के और विकास मरकाम शामिल हैं। (देखें पूरी सूची) जैसी की संभावना थी, पार्टी ने किसी भी विधायक को निगम, मंडल या आयोग में पद नहीं दिए हैं लेकिन बिलासपुर जिले से मात्र 3 भाजपा नेताओं को मौका दिए जाने से निगम ,मंडल ,आयोग आदि में पद पाने की उम्मीद कर रहे बिलासपुर जिले के अनेक भाजपा नेताओं को निराशा हाथ लगी है फिर भी वे उम्मीद से है कि निकट भविष्य में कोई नियुक्तियां होती है तो उनका नंबर जरूर लगेगा।  

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पार्टी का स्थापना दिवस और डॉ भीमराव की जयंती मनाने जिला भाजपा की बैठक हुई

Thu Apr 3 , 2025
। बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बिलासपुर में आज जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से धूमधाम के साथ मनाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार […]

You May Like

Breaking News