हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति 12 मार्च को दिन भर के सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेगी
राज्य सरकार से 4c एयरपोर्ट के लिए एक मुश्त 300 करोड़ राशि घोषणा की पुनः एक बार मांग
बिलासपुर, 8 मार्च । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य के बजट में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट में बदलने के लिए आवश्यक धनराशि 300 करोड़ की घोषणा न किए जाने पर निराशा व्यक्त की है और राज्य सरकार को इस बारे में संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से एक दिवसीय सांकेतिक भू हड़ताल पर बैठने का निर्णय लियाहै।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया कि 4c एयरपोर्ट के लिए कम से कम 300 करोड रुपए की राशि लगेगी और यह 1 साल में खर्च नहीं होना है अतः अगर आज इसकी घोषणा कर भी दी जाए तो तीन या चार बजट में 75 या 100 करोड रुपए प्रति वर्ष के दर से यह राशि खर्च होगी । परंतु इस धनराशि की एक साथ घोषणा किया जाना आवश्यक है। समिति ने बजट के पूर्व भी छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी से इस संबंध में सार्वजनिक अपील की थी परंतु राज्य के बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं होना निराशाजनक है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि इस मसले को प्रखर रूप से उठाने और राज्य सरकार को आवश्यक संदेश देने के लिए यह तय किया गया है कि आगामी 12 मार्च को समिति एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेगी। समिति के कम से कम पांच सदस्य एवं सहयोगी संगठनों के जो भी व्यक्ति इस आंदोलन में भाग लेना चाहे वह सुबह 10:00 बजे से दिन भर की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। समिति ने कहा कि आंदोलन का उद्देश्य राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है और इसे पूर्णता शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्व श्री बद्री यादव अनिल गुलहरे रवि बनर्जी शैलेंद्र गोवर्धन राजेश शर्मा पंकज सिंह ठाकुर राकेश शर्मा विजय वर्मा संतोष पीपलवा जसवीर सिंह चावला रामशरण यादव महेश दुबे टाटा मनोज तिवारी देवेंद्र सिंह ठाकुर मनोहर खटवानी अमर बजाज अशोक भंडारी नवीन वर्मा रमाशंकर बघेल प्रेमदास मानिकपुरी पवन पांडे साबर अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

