सब कुछ समाप्ति की ओर, 120 साल पुराना ऐतिहासिक धरोहर मिशन अस्पताल को जमींदोज किया जा रहा

बिलासपुर. ब्रिटिश कालीन शहर के लिए ऐतिहासिक धरोहर बन चुके मिशन अस्पताल की बिल्डिंग को जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने जमींदोज कर दिया. लीज की अवधि समाप्त हो जाने पर नवीनीकरण के लिए कोर्ट मे मामला भी चला लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम को कार्रवाई करनी थी सो सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सुबह 5 बजे  ही पुलिस बल के साथ भारी भरकम अमला मिशन हास्पिटल पहुंच गया.

करीब 120 साल  पुराने बिल्डिंग को धराशाई करने अमला जुट गया. जिस बिल्डिंग को प्रशासन जर्जर बता रहा था उसे तोड़ने में निगम अमला को पसीना छुट रहा था. बिल्डिंग को ढहाने के लिए कई क्रेन को झोंक दिया गया. कई पुराने ऐसे चेहरे भी वहां लाचार और विवश होकर खडे थे जिनका जन्म इसी मिशन अस्पताल में हुआ था. निगम ने मिशन अस्पताल के एक अन्य बिल्डिंग को जोन कार्यालय भी बना दिया है. तोड़फोड़ के समय अंदर पंखे फर्नीचर आदि को निगम अमला वाहनों में भर कर ले जाते भी दिखे.

एक आदेश यह भी 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप:पिछड़ा वर्ग आरक्षण के नाम भाजपा सरकार का धोखा,पूरे प्रदेश में ओबीसी को स्थानीय निकायों में कहीं भी 50 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिला*

Wed Jan 8 , 2025
  बिलासपुर /08 जनवरी 2025. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने भारतीय जनता पार्टी किसान सरकार को ओबीसी विरोधी करार देते हुए कहा है कि इस सरकार के द्वारा स्थानीय निकाय (त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय) चुनाव में आरक्षण के प्रावधानों में जो षडयंत्र पूर्वक ओबीसी विरोधी […]

You May Like

Breaking News