बिलासपुर. ब्रिटिश कालीन शहर के लिए ऐतिहासिक धरोहर बन चुके मिशन अस्पताल की बिल्डिंग को जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने जमींदोज कर दिया. लीज की अवधि समाप्त हो जाने पर नवीनीकरण के लिए कोर्ट मे मामला भी चला लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम को कार्रवाई करनी थी सो सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सुबह 5 बजे ही पुलिस बल के साथ भारी भरकम अमला मिशन हास्पिटल पहुंच गया.
करीब 120 साल पुराने बिल्डिंग को धराशाई करने अमला जुट गया. जिस बिल्डिंग को प्रशासन जर्जर बता रहा था उसे तोड़ने में निगम अमला को पसीना छुट रहा था. बिल्डिंग को ढहाने के लिए कई क्रेन को झोंक दिया गया. कई पुराने ऐसे चेहरे भी वहां लाचार और विवश होकर खडे थे जिनका जन्म इसी मिशन अस्पताल में हुआ था. निगम ने मिशन अस्पताल के एक अन्य बिल्डिंग को जोन कार्यालय भी बना दिया है. तोड़फोड़ के समय अंदर पंखे फर्नीचर आदि को निगम अमला वाहनों में भर कर ले जाते भी दिखे.
एक आदेश यह भी

