
बिलासपुर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में रहने वाले दो पक्षों के बीच विद्युत कनेक्शन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। आज दिनांक 15.08.2025 को दोनों पक्षों में वाद-विवाद एवं झगड़ा हुआ, जिस पर थाना सिविल लाइन में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई थी।
इसके बावजूद, दोनों पक्षों द्वारा पुनः विवाद कर संज्ञेय अपराध घटित करने की स्थिति निर्मित करने पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सभी आरोपियों को श्रीमान कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. मिथलेश सेनरी, पिता रेबिसियन सेनरी, उम्र 51 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
2. नतीन सिंह, पिता अख्तर मसीह, उम्र 48 वर्ष, निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
3. शहिद हुसैन, पिता गजहत हुसैन, उम्र 40 वर्ष, निवासी मिशन कंपाउंड, सिविल लाइन
4. प्रयाश सहिस, पिता आदुराम सहिस, उम्र 29 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल कंपाउंड
5. दिलीप धृतलहरे, पिता अंजोर धृतलहरे, उम्र 45 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास
6. रोहन धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास
7. रोहित धृतलहरे, पिता दिलीप धृतलहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिशन अस्पताल के पास, बिलासपुर
*बिलासपुर पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि अशांति फैलाने वालों और कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।*
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sat Aug 16 , 2025
रतनपुर में पहली बार स्थानीय विधायक द्वारा तिरंगा फहराया गया कार्यकर्ताओं एवं जनता ने विधायक का किया जोशीला स्वागत बिलासपुर – धार्मिक ऐतिहासिक पौराणिक नगरी रतनपुर में पहली बार किसी स्थानीय विधायक ने झण्डा फहराया । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने ब्लॉक […]