बिलासपुर / नगरीय निकायों के चुनाव में प्रदेश भर में मिली ऐतिहासिक सफलता का ढोल बजाते भाजपा को दो दिन ही बीता था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का जो अघोषित परिणाम आया उससे सत्तारूढ़ दल भाजपा को तीखा झटका लगा है ।मंत्रियों के क्षेत्र में भी भाजपा हार गई है । अब आज पंचायतों के द्वितीय चरण का मतदान है । देखना है रिजल्ट में भाजपा को फिर से झटका मिलता है कि पहले झटके में मलहम लगता है।
आज 20 फरवरी को जिले के जनपद पंचायत बिल्हा में चुनाव होंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण कर मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दिया गया है।
आज 20 फरवरी 2025 को होने वाले चुनाव में रिजर्व सहित 517 मतदान दल बनाए गए हैं। बिल्हा ब्लॉक में निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के सभी इंतजाम किये गये हैं। बिल्हा में 127 ग्राम पंचायत है जिनमें 470 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। बिल्हा में कुल 1 लाख 21 हजार पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 20 हजार 732 महिला मतदाता और 3 तृतीय लिंग के मतदाता है जो निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। मतदान का समय सवेरे 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा।

उल्लेखनीय है कि सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. यहां पहले चरण के चुनाव में 15 सीट में से 6 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुए, जिसमें भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशी चुनाव हर गए. कांग्रेस समर्थित तीन प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं.
इस चुनाव में भाजपा के मंत्री और विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत हासिल की है. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जहां से जिला पंचायत सदस्य थी वहां भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार अनूप सिन्हा चुनाव हार गए. यहां से राजवाड़े ने दस हजार वोट से चुनाव जीती थी. इस बार के चुनाव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव चुनाव जीते हैं. कांग्रेसियों ने ढोल-नंगाड़े के साथ जीत का जश्न मनाया.।
कल 20 फरवरी को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान दिवस के दिन ही मतदान केन्द्रों में मतगणना की जायेगी। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच एवं जनपद पंचायत के मामलों में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण हेतु 19 जनवरी को की जा चुकी है। द्वितीय चरण हेतु 22 फरवरी को एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को प्रातः 9 बजे से की जायेगी। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण हेतु 20 फरवरी, द्वितीय चरण हेतु 23 फरवरी एवं तृतीय चरण हेतु 25 फरवरी को की जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि द्वितीय चरण में 20 फरवरी को राज्य के 43 विकासखण्डों में मतदान होगा। जिन विकासखण्डों के द्वितीय चरण में मतदान होना है-उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड बिल्हा, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड पेण्ड्रा, जिला मुंगेली के विकासखण्ड लोरमी, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड नवागढ़, जिला सक्ती के विकासखण्ड मालखरौदा, जिला कोरबा के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड खरसिया एवं धरमजयगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बिलाईगढ़, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड रामानुजनगर एवं प्रेमनगर, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड बलरामपुर, जिला सरगुजा के विकासखण्ड सीतापुर एवं मैनपाट, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़, जिला जशपुर के विकासखण्ड जशपुर एवं मनोरा, दुलदुला तथा कुनकुरी शामिल है।
