नगर निगम में महिला महापौर तो नेता  प्रतिपक्ष भी महिला पार्षद क्यों न हो? कांग्रेस की शहजादी कुरैशी को बनाया जा सकता है नेता प्रतिपक्ष

बिलासपुर ।नगर निगम बिलासपुर भाजपा के हवाले हो चुका है । भाजपा के महापौर और 49 पार्षद  5 साल तक शहर सरकार चलाएंगे लेकिन निगम में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है ।अब जबकि पूजा विधानी के रूप में महिला महापौर निर्वाचित हुई है इस नाते नेता प्रतिपक्ष भी महिला पार्षद को होनी चाहिए । इसके लिए कांग्रेस की कई बार पार्षद निर्वाचित शहजादी कुरैशी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की संभावना हो गई है।

नगरीय निकायों के नियमों के मुताबिक नगर निगमों में वार्डो की कुल संख्या का 10 प्रतिशत पार्षद  नेता प्रतिपक्ष  के लिए जरूरी है यानि कांग्रेस का 10 पार्षद हो तभी नेता प्रतिपक्ष बन सकता है । बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस भाग्यशाली है कि उसके 18 पार्षद जीत कर आए है । महापौर न सही नेता प्रतिपक्ष तो बन ही सकते है। रायपुर नगर निगम में तो कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने लायक पार्षदों की संख्या ही नहीं है । वहां कांग्रेस के मात्र 7 पार्षद ही जीत कर आए है ।

बिलासपुर नगर निगम में कांग्रेस की18 पार्षदों में  8 महिलाएं है लेकिन इन सबमें शहजादी कुरैशी सबसे वरिष्ठ है ।उन्हें नगर निगम के नियमों ,सामान्य सभा ,एमआई सी ,नेता प्रतिपक्ष के अधिकार आदि की बारीकी से जानकारी है । निगम की सामान्य सभा में शहर के नागरिकों की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर जूझते हुए और तथ्यों के साथ सत्तारूढ़ दल पर बरसते हुए लोगो ने हमेशा  देखा है । निगम के अधिकार क्षेत्र और निगम अमला के दायित्वों की भी उन्हें भरपूर समझ है। कांग्रेस के 18 पार्षद जो जीत कर आए है उनके नाम है:वार्ड क्रमांक एक से अमित भारते,वार्ड 5 गायत्री साहू,वार्ड 9 से मनहरण कौशिक,वार्ड 10 से पुष्पेंद्र साहू,वार्ड16 से अनिता हिमांशु कश्यप,वार्ड 19 से भरत कश्यप,वार्ड 25 से संतोषी रामा बघेल,वार्ड 26 से असगरी बेगम(छोटे),वार्ड 29 से शेख असलम,वार्ड 31 से शहजादी कुरैशी,वार्ड 34 से रीता शंकर कश्यप,वार्ड 38 से सुनीता जुगल गोयल,वार्ड40 से ओम कश्यप,वार्ड 46 से इब्राहिम खान,वार्ड 47 से मोहन श्रीवास ,वार्ड49 से सुनील सोनकर,वार्ड 52 से दिलीप पाटिल और वार्ड 62 से सीमा राजेश शुक्ला निर्वाचित हुई है ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश के नगरीय निकायों के चुनाव में शहरों के समृद्धि के लिए मिला हमें यह जनादेश : धरम लाल कौशिक

Mon Feb 17 , 2025
  बिलासपुर ।पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,बिल्हा के भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने नगरीय निकाय चुनाव  में भाजपा के प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय  एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए नगरीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। प्रदेशभर […]

You May Like

Breaking News