बिलासपुर । महापौर और पार्षदों का चुनाव करने आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ दिख रही है।
वोट डालने मतदाताओं में भारी उत्साह है। सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों में लाइन लगनी शुरू हो गई थी । महिला मतदाताओं में भी गजब का उत्साह दिख रहा है ।
शहर के विभिन्न बूथों में वोट डालने वोटरों की लंबी लाइन है । प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को ऑटो रिक्शा और अन्य साधनों से मतदान केंद्रों तक लाया जा रहा है।
बुजुर्ग और शतायु की ओर अग्रसर मतदाता भी अपने परिवार के सदस्यों की सहायता से उत्साह पूर्वक वोट डालने पहुंच रहे है। बीते दो घंटे में मतदान शांतिपूर्ण होने की खबर है ।

