
बिलासपुर । ” अब हमन बदलबो छत्तीसगढ़” के आगाज के साथ एक नए राजनैतिक दल जन चेतना भारत पार्टी का गठन हो गया है । इसके संस्थापक आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे जसबीर चावला बिलासपुर ने जयंत गायधने रायपुर और अभिषेक बाफना महासमुंद हैं । तीनों ने संयुक्त रूप से बताया कि उनकी पार्टी स्वच्छ राजनीति के साथआम जनता के हितों की लड़ाई लड़ेगी और भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करेगी ।

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ बनने के 25वर्ष बाद भी पूरे प्रदेश की जनता हर क्षेत्र में अभाव ग्रस्त है और सपनों की सौदागर सरकारों की बातों और कामों से अब जनता ठगा सा महसूस कर रही है। इन तीनों नेताओं ने जनभागीदारी के साथ एक नया और ईमानदार राजनीतिक विकल्प तैयार करने की घोषणा की है । प्रदेश बनने के 25 वर्ष बाद त्राहिमाम जन केआग्रह पर नई राजनीति के साथ राजनैतिक पार्टी का आगाज़ करते हुए कहा कि जनता के लिए ईमानदारी से मूलभूत सुविधाओं पर काम के लिए जन चेतना गवर्नेस पर काम किया जाएगा ।साथ ही कथनी और करनी में हर योजना और कार्यों को लेकर अंतर जिससे जनता में भ्रम और असहाय सी पीड़ा का अब जन समर्थन से समाधान की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने बताया शराब एवं नशीले पदार्थ का सेवन, असीमित भ्रष्टाचार, नकली दवाइयां, मिलावटी खाद्यपदार्थ, महंगाई, पर्यावरण प्रदूषण, गुंडागर्दी चरम पर पहुंच गई इस पर नकेल के लिए असाधारण प्रयास की आवश्यकता है और हमारी पार्टी आगे चलकर इन्हीं बातों को प्राथमिकता देगी साथ ही बढ़ती बेरोजगारी से पलायन, नशे की लत, गरीबी, गुंडागर्दी, धार्मिक उन्माद चरम पर पहुंचा है, बच्चों और युवा पीढी का भविष्य बर्बादी की ओर है इन ज्वलंत मुद्दों पर हमारी पार्टी लड़ाई लड़ेगी।
उन्होंने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पेयजल, शौचालय व नाली, नगरीय स्वच्छता, तालाबों के रखरखाव, जनसुरक्षा का खस्ता हाल अब बेहाल स्थिति नहीं सहेगा छत्तीसगढ़,,शांत छत्तीसगढ़ में द्वेष पूर्ण और मिलीभगत राजनीति की निरंतर बढ़ोतरी और सिर्फ आयोजन से मुक्ति दिलाने हमारी पार्टी काम करेगी।
आदिवासियों के जल, जंगल व जमीन के अधिकारों में लगातार छलावा और अनैतिक अधिग्रहण और बेदखली से छत्तीसगढ़ में आदिवासी लगातार त्राहिमाम है।उन्हें इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने प्रयास होंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Tue Dec 2 , 2025
रायपुर। भारतीय संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ का योगदान उल्लेखनीय रहा है।छत्तीसगढ़ से संविधान सभा के सदस्य गण पं.रविशंकर शुक्ल,ठाकुर छेदीलाल, घनश्याम सिंह गुप्त, किशोरी मोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। इनके योगदानों के सम्यक मूल्यांकन को रेखांकित करने के वृहद पुस्तक का प्रकाशन किया जाये।” […]