आम आदमी पार्टी के नेताओं का बड़ा आरोप :मंजूरी ली गयी “सोलर स्ट्रीट लाइट” की,खरीदी गयी “स्ट्रीट लाइट”, 

 

*भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम पर,सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदी में 30 करोड़ का गोलमाल-जसबीरसिंह चावला, प्रदेश संगठन मंत्री , AAP छग*

बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा है कि भाजपा राज में छत्तीसगढ़ के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है हर विभाग के बड़े अधिकारी और मंत्री आंख बंद कर बैठे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि किस तरह क्रेडा की मंजूरी लिए बगैर ही दो साल में 30 करोड़ की स्ट्रीट लाइट की खरीदी की गयी,इसमें गंभीर बात ये है कि फाइलों मंजूरी सोलर स्ट्रीट लाइट की ली गयी जबकि खरीदी स्ट्रीट लाइट की गयी। फर्जीवाड़ा इतना बड़ा कि जिलों के ग्राम पंचायतों ने अपनी मर्जी से जिस कंपनी से जो चाहा खरीद लिया। बिना जांच के कंपनी को भुगतान भी हो गया। मामला पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार का है। 30 करोड़ से ज्यादा की खरीदी बिना किसी दस्तावेजों और परीक्षण के कर ली गई। जांच करने वाली समिति का दावा है कि अधिकतर खरीदी कागजों में की गई।

 

प्रदेश संगठन मंत्री जसबीर सिंह चावला ने कहा कि 2020- 21 और 2021-22 में बस्तर, जगदलपुर, कोंडागांव और कांकेर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण पंचायत और जिला पंचायत में पदस्थ अफसरों के बयान तक नहीं लिए गए, पूरे मामले में बड़े अफसरों को भी बचाने की कोशिश की जा रही है। 2020 से 2022 तक सुकमा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, कोंडागांव और कांकेर में सौर स्ट्रीट लाइट (स्टैंड अलोन सोलर स्ट्रीट लाइट) की खरीदी करने की योजना बनी तय किया गया कि इसका पूरा काम छत्तीसगढ़ क्रेडा से कराया जाएगा,लेकिन अफसरों ने इसमें गोलमाल किया। बस्तर जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 311 गांवों में 172 में 484 स्ट्रीट लाइटें लगानी थी। इस काम के लिए तत्कालीन सरकार ने तकनीकी स्वीकृति में कार्य का नाम “सोलर स्ट्रीट लाइट” लिखा लेकिन बाद में जब यह फाइल आगे बढ़ी तो इसी काम को प्रशासनिक स्वीकृति में कार्य का नाम “स्ट्रीट लाइट” लिख दिया।यानी जो काम क्रेडा दफ्तर से होना था, वो अब कहीं से भी कराने की आजादी मिल गई।

 

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इसके बाद बस्तर के हर जिले में इसी तरह से फर्जीवाड़ा किया गया। सुकमा में भी 33 ग्राम पंचायतों में सौर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 96.13 लाख मिले। लेकिन खरीदी ग्राम पंचायतों के माध्यम से स्ट्रीट लाइट की कर ली गई। 17.23 करोड़ की हल्की मशीनरी, नलकूप गेट जगदलपुर में,1.81 करोड़ की मशीनरी और पंप सुकमा में, 2.96 करोड़ की ट्यूबवेल, पाइप मशीनरी जांजगीर में, 8 करोड़ की लाइट मशीनरी, ट्यूबवेल कोंडागांव में,14.4 लाख की सोलर लाइट कांकेर में खरीदी की गयी। मामले में सिर्फ 3 लोगों पर fir हुई है और बड़े अफसरों को जांच में छोड़ दिया गया है।

 

आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है है कि मामला बड़ा है जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दोषी बड़े अधिकारी और कमीशन लेने वाले नेताओं का नाम उजागर हो

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जब से छूटा गांव गांव को भूला कभी नहीं ,  पीपल को वो छांव छांव को भुला कभी नहीं ।  : एक शाम चित्तरंजन कर के नाम संपन्न :

Thu Jul 17 , 2025
  बिलासपुर। विगत 16 जुलाई को वृंदावन हाल रायपुर में शिक्षाविद्, भाषाविद् , वैयाकरण, वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार -संगीतकार डा.चित्तरंजन कर के 78 वें जन्मदिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। हिंदी साहित्य भारती छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित “एक शाम डा.चित्तरंजन कर के नाम,” के मुख्य अतिथि पूर्व आय ए एस […]

You May Like

Breaking News