परिपत्र 976 के विरोध में एनटीपीसी के कार्यपालक मुखर हुए

 

  कोरबा । देश की सब से बड़ी विद्युत उत्पादक राष्ट्रीय कंपनी एनटीपीसी के एक्जीक्यूटिव विगत 16 मई से जारी किए गए परिपत्र 976 के मुखर विरोध में एकजुट हो गए हैं।

ज्ञात हो कि जब समस्त कर्मचारी अपनी पदोन्नति आदेश का इंतजार कर रहे थे जो कि 1 अप्रैल को जारी करना नियत है तब इस परिपत्र कें द्वारा पदोन्नति की पात्रता अवधि को 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इस तरह अचानक और अन्यायपूर्ण ढंग से जारी किए परिपत्र को लेकर कर्मियों में खासा रोष है। एनटीपीसी कार्यपालकों की राष्ट्रीय इकाई नेफी ने समस्त कार्यपालकों से इस परिपत्र का विरोध जताने की अपील की है और मैनेजमेंट को इसे वापस लेने के लिए ज्ञापन भी दिया है। एनटीपीसी सीपत के कार्यपालक भी 16 तारीख से काली पट्टी लगाकर और शाम के वक्त गेट मीटिंग में एकत्रित हो नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। वर्तमान में वर्क टू रूल कार्य कर के भी विरोध जताया जा रहा है। इस के अंतर्गत सभी कार्य लिखित और औपचारिक आदेशों द्वारा ही संपन्न किए जाएंगे और वॉट्सएप निर्देशों को नहीं माना जाएगा। अगर परिपत्र वापस नहीं लिया गया तो अगले चरणों में धरना और भूख हड़ताल जैसे विरोध की भी संभावना है।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की भाजपा और सरकार के खिलाफ भड़ास उसके बाद मेयर पूजा विधानी का अफसरों को फटकार से भाजपा की हो रही किरकिरी!

Tue May 27 , 2025
 बिलासपुर  ।एक दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने भाजपा ,प्रदेश सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे तो बिलासपुर नगर निगम की मेयर पूजा विधानी ने निगम प्रशासन पर बिना पूछे , बिना बताए तोड़फोड़ की कार्रवाई करने को […]

You May Like

Breaking News