ख़रीदी केंद्र से 13 लाख रुपए का धान ज़ब्त *भौतिक सत्यापन में 1 हजार 73 बोरी अधिक था धान

*प्रकरण दर्ज, आगे की कार्रवाई के लिए मामला सहकारिता विभाग को सौंपा*

बिलासपुर, 10 जनवरी/उपार्जन केन्द्रों में खरीदे गए धान का भौतिक सत्यापन इन दिनों चल रहा है।कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व और खाद्य तथा सहकारिता विभाग की टीम मुस्तैदी से लगी है। इस क्रम में विकासखण्ड मस्तुरी में स्थिति धान उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति देवरी का तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा जॉच करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया। जाँच के दौरान उपार्जन केन्द्र परिसर में उपलब्ध समस्त धान की गणना की गई एवं बोरो का रैण्डम वजन किया गया।

उपार्जन केन्द्र में भौतिक रूप से उपलब्ध धान की मात्रा का ऑनलाईन खरीदी मात्रा से मिलान करने पर सेवा सहकारी समिति देवरी में 1071 कट्टी (428.4 क्विंटल) धान अधिक पाया गया। उपरोक्तानुसार अधिक प्राप्त धान को जप्त किया जाकर समिति के पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण निर्मित किया गया है। प्रकरण में सहकारिता विभाग द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जावेगी।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, प्रदेश के 33 जिला पंचायतों में 15 अध्यक्ष सामान्य के लिए और 18 अध्यक्ष अजा,अजजा के लिए आरक्षित

Sat Jan 11 , 2025
बिलासपुर. बिलासपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अजा वर्ग के लिए आरक्षित हो गया हैं.प्रदेश के 33 जिला पंचायत अध्यक्षों के पद का रायपुर में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई जिसमें 15 स्थानों में सामान्य वर्ग से अध्यक्ष बनेंगे. देंखे पूरी सूची  निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / […]

You May Like

Breaking News