सौगात ए मोदी कार्यक्रम में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को बांटे गए उपहारों के किट

बिलासपुर,   स्वर्गीय लखीराम ऑडिटोरियम में सौगात ए मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम के सभापति विनोद सोनी , भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहित जयसवाल , नगर निगम के पूर्व एल्डरमेन प्रवीण दुबे  व भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली उपस्थित थे।

मोदी की सौगात किट  प्रधानमंत्री  के तरफ से अल्पसंख्यक समाज के गरीब भाई बहनों को प्रदान किया गया है इस किट में एक सलवार सूट का कपड़ा, सेवई व ड्राई फ्रूट तथा राशन प्रदान किया गया। यह आयोजन करने के मंशा यह है कि  मुस्लिम समाज के लोग ईद का त्योहार अच्छे से मना सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली  ने कहा कि यह कार्यक्रम  प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप किया गया है। इस कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि अल्पसंख्यक समाज के हमारे भाई बहन अपना ईद का त्यौहार अच्छे से बना सके।
महापौर पूजा विधायक ने कहा कि श्री मोदी  का सौगात ए मोदी कार्यक्रम आपसी भाई चारे का प्रतीक है तथा समाज को एक साथ मिलजुल कर त्यौहार मनाने का संदेश देता है। इस अवसर पर , महामंत्री नवीन मसीह , हनीफ खान , जावेद खान , डॉ. सबा सम्स  ,निशा बाजी  , हाजी जुबेर , राजू सिंह क्षत्री  इम्तियाज खान , अब्दुल खान , सिकंदर खान , एजाज अशरफ़ी , हफीज मोहम्मद , नाजीम खान , शानुल खान , शाहिल खान ,वसी खान , शाहिद रजा  , युसूफ खान , सराफत भाईजान तथा भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित  थे ।मंच संचालन का कार्य युसूफ रजा बरकती  ने किया |

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है ,हम ही संवारेंगे ;प्रधानमंत्री

Sun Mar 30 , 2025
 *प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया* *आज नवरात्र और नव वर्ष के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं: प्रधानमंत्री* *सरकार गरीब आदिवासियों के लिए […]

You May Like

Breaking News