एनटीपीसी सीपत हादसे में मृत दो श्रमिकों के परिजनों से मिले भाजपा नेताओं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्याने जताया शोक, 

न्याय दिलाने  का किया वादा

बिलासपुर: एनटीपीसी  सीपत के 5वें यूनिट में मेंटेनेंस कार्य के दौरान हुई दर्दनाक घटना में ग्राम पोड़ी निवासी दो श्रमिकों श्याम साहू और प्रताप कंवर की मौत हो गई थी। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बुधवार को बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या पीड़ित परिवारों से मिलने ग्राम पोड़ी पहुंचे।
दोनों नेताओं ने शोकाकुल परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिजनों का हालचाल जाना। उन्होंने मृतकों के परिवारों को शासन से पूरी सहायता और सभी सुविधाएं दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल और प्रभावित श्रमिकों की भी जानकारी ली और कहा कि मजदूरों के हितों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
सरपंच के पिता के निधन पर भी दी श्रद्धांजलि……
ग्राम पोड़ी सरपंच सूर्य प्रकाश शेष के पिता जमुना प्रसाद शेष के आकस्मिक निधन पर आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में भी दोनों नेता शामिल हुए। उन्होंने स्व. जमुना प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित की और शेष परिवार को इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की सांत्वना दी। इस मौके पर श्याम कार्तिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष बांके बिहारी गुप्ता, पूर्व सरपंच श्री कुंभकार, मन्नू यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलासपुर की बेटी मीमांसा ने बढ़ाया शहर का मान,  सिम्स में एमबीबीएस 2025-26 सत्र का पहला प्रवेश

Thu Aug 14 , 2025
बिलासपुर, 14 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (सिम्स) में 2025-26 सत्र का पहला एमबीबीएस प्रवेश बिलासपुर की मीमांसा अग्रवाल ने लिया। विद्यानगर निवासी मीमांसा (पिता: राजकुमार अग्रवाल, माता: सुलोचना अग्रवाल) ने ऑल इंडिया रैंक (अनारक्षित ) में 9356वीं रैंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की। सिम्स के […]

You May Like

Breaking News