बिलासपुर। समस्त सिंधी समाज, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी युवक समिति, 16 सिंधी वार्ड पंचायत, सिंधी सेंट्रल युवा विंग एवं महिला विंग के संयुक्त तत्वावधान में चेट्रीचंड्र महोत्सव एवं समाज के ईष्ट देव भगवान झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर 30 मार्च (रविवार) को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह आयोजन समाज के नववर्ष के रूप में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।
12 किलोमीटर की यह शोभायात्रा सुबह बुधवारी बाजार से प्रारंभ होकर शहर के महत्वपूर्ण स्थलों से होते हुए सिंधी कॉलोनी (भक्त कंवरराम नगर) में इसका समापन होगा।
इसमें बिलासपुर सिंधी समाज के सभी सदस्य विभिन्न झांकीयों के साथ पैदल चलते हुए पूरे शहर से निकलेंगे।
इसमें श्री झूलेलाल जी की 15 फीट की मूर्ति को समाज के समस्तजन अपने हाथों से खींचते हुए 12 किलोमीटर की शोभायात्रा शहर के विभिन्न स्थलों से होते हुए निकालेंगे।
जिसमें बिलासपुर सिंधी समाज के सभी वार्ड पंचायतों के परिवार एवं उनके सदस्य झूलेलाल जी की विशाल प्रतिमा का दर्शन करेंगे एवं बहराणा साहिब का आशीर्वाद भी लेंगे।
इस शोभायात्रा में अन्य जिलों से ऑटोमेटिक मोटर से चलने वाली झांकियां तथा अन्य राज्यों से सजीव झांकियां बुलवाई गई हैं, जो बिलासपुर शहर की जनता के लिए आकर्षण का विषय होंगी।
समाज को संदेश देने वाली झांकियां भी इस शोभायात्रा में निकाली जा रही हैं।
इन झांकियां द्वारा समाज को संदेश दिया जाएगा कि अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए एवं जल बचाएं ताकि आने वाली पीढ़ी को मुसीबतों का सामना न करना पड़े।
सिंधी समाज के संत भक्त कंवरराम जी की सजीव झांकी भी लोगों को बहुत मनमोहित करेगी।
जिसमें हमारे समाज के श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति गीत गाए जाएंगे तथा जैसे संत कंवर राम अपने समय में भगत संगीत की प्रस्तुति देते थे वह भी पूरी जनता को चलती झांकी में देखने को मिलेगी।
अन्य राज्यों से बुलवाई गई सजीव झांकियों में 20 से 25 कलाकार शामिल होंगे।
जो अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए शिव तांडव, अघोरी नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति पूरी शोभायात्रा में देते चलेंगे।
इस शोभायात्रा में समाज की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं,
समाज की संपूर्ण नारी शक्ति द्वारा पूरी शोभायात्रा में पारंपरिक सिंधी छेज(डांडिया) किया जाता है।
बिलासपुर सिंधी समाज की सभी युवतियां-महिलाएं आपस में अलग-अलग ग्रुप बनाकर शोभायात्रा में सिंधी छेज करती हैं।
इस हेतु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।
इन प्रतियोगिताओं हेतु तथा झूलेलाल जयंती शोभायात्रा आयोजन में सम्मिलित होने हेतु नारी शक्ति का उत्साह एवं समर्पण देखते ही बनता है।इसके साथ ही सिंधी कलाकारों द्वारा लाइव सिंगिंग का कार्यक्रम भी लोगों को देखने मिलेगा, जिसके द्वारा पूरी जनता इस उत्सव का भरपूर आनंद ले पाएगी।
झांकियां में सबसे पहले वॉटर टैंकर द्वारा रास्तों को धोकर झूलेलाल जी का बहराणा व प्रतिमा निकाली जाएगी तथा शोभायात्रा के सबसे अंतिम में साफ सफाई की गाड़ी चलेगी जो शोभा यात्रा के निकलते साथ रास्तों को साफ करती हुई चलेगी।
पूरे बिलासपुर में जगह-जगह पर प्रसाद एवं भंडारे का वितरण किया जाएगा।
इष्ट देव के जन्मोत्सव की खुशी में पूरा बिलासपुर सिंधी समाज समस्त जनता के लिए विभिन्न भोज एवं पेय पदार्थों का वितरण करता है। बिलासपुर में सिंधी समाज की 16 वार्ड पंचायते हैं जो शहर के भिन्न-भिन्न स्थलों पर शोभायात्रा के स्वागत की भव्य तैयारी करती है तथा अपनी सामाजिक एकता तथा श्रद्धा भक्ति भावना का परिचय देता है।
शोभायात्रा के आयोजन की तैयारियों में बिलासपुर सिंधी सेंट्रल पंचायत, सिंधी युवक समिति, सिंधी युवा विंग एवं महिला विंग, समस्त पूज्य सिंधी वार्ड पंचायतें एवं समस्त सिंधी समाज सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
इस शोभायात्रा में सामाजिक एकता,श्रद्धा भक्ति तथा अपने इष्ट देव के जन्मोत्सव की धूम का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
समस्त आयोजनकर्ताओं द्वारा पूरे बिलासपुर सिंधी समाज से अधिक से अधिक संख्या में इस पावन शोभायात्रा में सम्मिलित होकर धर्म और संस्कृति का सम्मान बढ़ाने का आह्वान किया गया है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Mar 28 , 2025
*प्रधानमंत्री बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनके संचालन का शुभारम्भ करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे* *छत्तीसगढ़ में ग्रिड को मजबूत करने और बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी* *छत्तीसगढ़ […]