
रायपुर . विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए जो तरीके अपनाए गए थे, बीजेपी वहीं तरीका नगरीय निकाय चुनाव में भी अपनाने जा रही है। भाजपा इस बार भी प्रत्याशियों की सूची सबसे पहले जारी करने वाली है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रायपुर में भाजपा सांसद व विधायकों के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक में दो बड़े फैसले लिये गये हैं। बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि 24-25 जनवरी तक महापौर प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर जारी कर दी जाये। इसे लेकर पार्टी ने अभी से ही तैयारी के निर्देश दिये हैं।
एक अन्य फैसले में यह भी निर्णय लिया गया है कि आरक्षण के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाये। मसलन जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है, वहां उसी वर्ग का प्रत्याशी खड़ा किया जाये। दरअसल एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट में दूसरे वर्ग के प्रत्याशी नहीं दिये जाते थे, लेकिन मुश्किल सामान्य वर्ग की सीट के लिए होता था, जहां दूसरी जाति या वर्ग के प्रत्याशी के अलावे महिला को भी प्रत्याशी बना दिया जाता था। लेकिन बैठक में स्पष्ट कहा गया है कि सामान्य वर्ग की सीट में सिर्फ सामान्य वर्ग का ही प्रत्याशी होगा .
महापौर प्रत्याशी के चयन के लिए अभी से ही पार्टी को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। 24 या 25 जनवरी तक महापौर की लिस्ट फाइनल करने को कहा गया है। दरअसल विधानसभा चुनाव में सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने का फायदा भाजपा को मिला था और इस फार्मूले में भाजपा की प्रदेश की सत्ता में वापसी भी हो गई. लिहाजा इस बार निकाय चुनाव में भी भाजपा इसी फार्मूले को आजमा सकती है। ताकि, निकाय चुनाव में प्रत्याशी को तैयारी का भरपूर मौका मिल सके और कहीं अगर डैमेज की स्थिति दिख रही हो तो उसे कंट्रोल किया जा सके।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176
Fri Jan 10 , 2025
*देश के तीन महान साहित्यकारों श्री गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र जैसी हस्तियों से राजनांदगांव की विशेष पहचान* *हॉकी की नर्सरी के रूप में जिले की पहचान* *राज्य के प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में* *दिग्विजय स्टेडियम में बास्केटबाल का अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट* *देश […]