³

ग्रामीण महिलाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक से लाखों का लोन निकलवाने वाला दंपति गिरफ्तार
बिलासपुर। ग्रामीण महिलाओं को झांसा देकर उनके नाम से विभिन्न बैंक से लाखों रुपए का लोन निकलवाकर फरार दंपति को सीपत पुलिस ने सेंदरी बाईपास से गिरफ्तार किया है ।
आरोपियो के द्वारा सीसी रोड, नाली निर्माण, नया तालाब उत्खनन, नल उत्खनन, के नाम पर ग्रामीणो से विभिन्न बैंको से लोन निकलवाकर लोन न पटा कर स्वयं पैसे का उपयोग कर धोखाधडी किया जाता रहा।
*गिरफ्तार. प्रमिल दास मानिकपुरी पिता स्व कपिल दास उम्र 52 साल , रंजना दास मानिकपुरी पति प्रमिल दास उम्र 41 साल निवासी ग्राम पोडी थाना सीपत से पुलिस ने मोटर सायकल बुलेट कीमती 2,50,000 रूपये, कार कीमती करीबन 7,00,000 रूपये ,टीवी कीमती करीब 50,000 रूपये, आईफोन कीमती 75,000 रूपये, जूमला कीमती 10,75,000 रूपये की संपति तथा 30 नग एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड ,मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, विभिन्न बैंको के पास बुक एवं लोन संबंधी दस्तावेज जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रार्थिया श्रीमती गायत्री सूर्यवंशी पति संजय सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम पोडी थाना सीपत ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पर से रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी प्रमिल दास मानिकपुरी एवं उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी ग्राम पोडी थाना सीपत के द्वारा गांव में नल उत्खनन, नाली निर्माण, सीसी रोड, नया तालाब उत्खनन, के नाम पर प्रार्थिया और गांव के अन्य महिलाओ से विभिन्न बैंको से लोन निकलवाकर कुल 51 लाख 87 हजार रूपये रकम प्राप्त कर धोखाधडी का अपराध घटित कर फरार हो गये थे। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अप क्रमांक 154/2025 धारा 420, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के द्वारा तत्काल टीम गठित कर सायबर सेल की मदद से प्रकरण के फरार आरोपियो की पता साजी कर आरोपियो को सेंद्री बायपास बिलासपुर से दबिस देकर पकडा गया ।आरोपी गण प्रमिल दास मानिकपुरी एवं उसकी पत्नी रंजना मानिकपुरी से द्वारा पुछताछ पर अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेंडम कथन लिया गया। मेमोरेंडम कथन के आधार पर धोखाधडी के रकम से क्रय किया गया मोटर सायकल बुलेट कीमती 2,50,000 रूपये, कार कीमती करीबन 7,00,000 रूपये, टीवी कीमती करीब 50,000 रूपये, आईफोन कीमती 75,000 रूपये, जूमला कीमती 10,75,000 रूपये की संपत्ती एवं 30 नग एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड ,मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, विभिन्न बैंको के पास बुक एवं लोन संबंधी दस्तावेज को जप्त कर आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक कौशल प्रसाद वस्त्रकार, परमेश्वर सिंह ठाकुर, आरक्षक शदर साहू, महिला आरक्षक ज्योति जगत, प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

