जब मेयर पूजा विधानी को दुबारा शपथ लेनी पड़ी,संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्य रखूंगी कहने के बजाय मेयर ने कह दी सांप्रदायिकता को अक्षुण्य रखूंगी ,समारोह में रही अव्यवस्था,मुख्यमंत्री नहीं आए

बिलासपुर । नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शपथ लेते वक्त एक भारी गलती कर दी इसलिए उस गलती को सुधारने उसे दुबारा शपथ लेनी पड़ी । दरअसल शपथ लेते वक्त महापौर को कहना था कि मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को अक्षुण्य रखूंगी लेकिन पूजा विधानी ने शपथ लेते हुए सांप्रदायिकता कोअक्षुण्य रखूंगी बोल दी।इस पर सब तरफ खुसुर पुसुर होने लगी । शपथ कलेक्टर अवनीश शरण दिला रहे थे।मंच पर बैठे अतिथियों को भी शायद यह आश्चर्य लगा इसलिए आनन फानन में महापौर पूजा विधानी को दुबारा शपथ लेने के लिए कहा गया। इस पूरे मामले में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महापौर ने सचमुच में बोलने से गलती कर दी या उसे शपथ वाला दिए गए कागज में गलत लिखा था ।

अव्यवस्था के बीच शुरू हुए शपथ समारोह में पहले तो मुख्यमंत्री के नहीं आने की घोषणा की गई,उसके बाद महापौर के शपथ में गलती उसके बाद पार्षदों के शपथ लेने की बारी आई तो पहले क्रम के  सारे  10 पार्षद एक साथ कागज में लिखे शपथ को पढ़ना शुरू कर दिए जिस पर कलेक्टर को बोलना पड़ा कि वह शुरू के शब्द मै को पढ़ेंगे उसके बाद सारे पार्षद अपना नाम लेते हुए शपथ पत्र को पढ़ेंगे । दस दस पार्षदों को एक एक बार में शपथ दिलाया गया। इस दौरान दो बार अव्यवस्था हुई । लोगों का कहना था कि जिस तरह 15 अगस्त और 26 जनवरी के एक दिन पहले रिहर्सल होता उसी तरह पार्षदों का भी एक दिन पहले शपथ का रिहर्सल होना था।ऐसा होता तो आज फजीहत नहीं होती । व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले निगम के अधिकारी ने कंजूसी बरतते हुए सारी व्यवस्था सिर्फ मंच पर बैठे लोगों के लिए की थी। बिल चाहे जो भी बनवा लिया जाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के नहीं आने पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ,उप मुख्यमंत्री अरुण साव ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ,विधायक धरम लाल कौशिक,पूर्व मंत्री ,विधायक अमर अग्रवाल ,विधायकों धर्मजीत सिंह,सुशांत शुक्ला की उपस्थिति में नवनिर्वाचित मेयर और 70 पार्षदों ने शपथ लिया। समारोह में लोग यहां के शपथ समारोह को रायपुर के शपथ समारोह से एकदम फीका बता रहे थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी मरीज का आपरेशन से प्रसव नही होने पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा में उठाया सवाल

Fri Feb 28 , 2025
बिलासपुर । बजट सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने प्रश्नकाल मे लिखित में पुछा कि रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कौन कौन स्त्री एवं प्रसुति रोग कार्यरत है? आपरेशन की सुविधा है कि नही और जनवरी 2023 से जनवरी 2025 तक कितने मरीजो के […]

You May Like

Breaking News