
*गया :* बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली है. अपने सरकारी क्वार्टर में महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पहुंची पुलिस में महिला सिपाही का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
भागलपुर की रहने वाली थी सिपाही : मृत महिला सिपाही की पहचान भागलपुर के बसंतपुर गांव की 26 वर्षीय ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. पुलिस ने मृतका के पति चंदन कुमार को घटना की जानकारी दी है. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चित्कार मच गया है.
जल्द ही मामले का होगा खुलासा- एएसपी : शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजन भागलपुर से गया के लिए रवाना हो गए हैं.
”शेरघाटी फायर ब्रिगेड में तैनात महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने आत्महत्या कर ली है. वह भागलपुर की रहने वाली थी. शेरघाटी प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित क्वार्टर में उसका आवास था. क्वार्टर में ही उसने आत्महत्या की है. आत्महत्या की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.”- शैलेंद्र सिंह, एएसपी, शेरघाटी
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची : घरेलू कलह की आशंका में आत्महत्या की बात बताई जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर फायर ब्रिगेड में तैनात महिला सिपाही ज्योति कुमारी ने खुदकुशी क्यों की है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस विभिन्न पहलूओं से मामले की छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है.

