
बिलासपुर। आधारशिला विधा मंदिर विद्यालय में हर्ष और उल्लास के साथ आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति कविता जनस्वामी,विद्यालय के चेयरमैन एवं श्रीमति रश्मी श्रीवास्तव थे। विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक अटल श्रीवास्तव एवं नीतू श्रीवास्तव साथ मे विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमति जी.आर मधुलिका और विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री जोशी , की उपस्थिति से कार्यक्रम और अधिक प्रेरणादायी बन गया।
मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। अतिथियों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और छात्रों और अभिभावको द्वारा तैयार किए गए व्यंजन और खेल। बच्चों द्वारा लगाया गया नूडल्स, भेल, मोमोस, केसर दूध, हस्तकला मेहंदी , गेम ज़ोन जैसे आकर्षक स्टॉल मेले का मुख्य केंद्र रहे।चेयरमैन ने छात्रों की रचनात्मकता व टीमवर्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रायोगिक ज्ञान को बढ़ाते हैं। स्कूल के फ़ाउंडर ने भी विद्यार्थियों के उत्साह, अभिभावकों की सहभागिता और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की।
मेले में अभिभावकों, विद्यार्थियों और समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था, जो पूर्णतः सफल रहा।
अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Fri Nov 21 , 2025
बेरोजगारी से त्रस्त युवा गंभीर आर्थिक अपराधों की ओर बढ़ रहे है और शार्टकट तरीके से ज्यादा से ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में अपनी जिंदगी खतरे में डाल रहे है । घर में मोबाइल के द्वारा बंधक बना दहशत पैदा कर रुपए वसूल कर रहे है । शातिर और […]