रतनपुर नगर के विकास हेतु हमेशा तत्पर रहूंगा: अटल श्रीवास्तव


मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 38 लाख के विकास कार्यो का भूमि पूजन

बिलासपुर.  मकर संक्रांति के पावन अवसर पर माँ महामाया की नगरी में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा रतनपुर नगर में विधायक द्वारा स्वीकृत 38 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया। रतनपुर के वार्डो के बूढ़ा महादेव में क्रांकिट करण, अष्टभुजी मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण, हिंगराज माता मंदिर में चबूतरा निर्माण, वार्ड 10 में सीसी रोड एवं मुक्तिधाम वार्ड 11 में नाली निर्माण दुल्हरी तालाब में चबूतरा निर्माण गुरु घासीदास बाबा परिसर दुल्हरा तालाब में अहाता निर्माण करैया पारा में मानस मंच निर्माण मुस्लिम कब्रिस्तान में शेड निर्माण वार्ड 15 में सीसी रोड निर्माण के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मकर संक्रांति की बधाई देते हुए विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा की मां महामाया की नगरी रतनपुर के विकास के लिए मै हमेशा प्रयासरत रहूंगा, और वार्ड वाशियो के मूलभूत सुविधाओं को विधायक निधि से पूरा करूंगा। विधायक के द्वारा कहा गया कि नगर के विकास के लिए वार्ड पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक की भूमिका अहम होती है, विधायक कांग्रेस के है और वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष कांग्रेस के बनने से क्षेत्र का सतत् विकास संभव होगा। उक्त कार्यकम में सुभाष अग्रवाल दामोदर सिंह शीतल जायसवाल संजय कोशले रॉकी अनुरागी नीरज जायसवाल आशीष शर्मा, मदन केहरा, अभिषेक मिश्रा, रवि रावत ,राजा रावत पुष्पकांत काश्यप शैल जायसवाल वादिर खान यासीन खान उपस्थित थे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*छत्तीसगढ़ में चिटफंड पार्ट-2 हजारों करोड़ की लूट सरकार मौन : डॉ. महंत,राज्यपाल को नेता प्रतिपक्ष ने लिखा पत्र*

Tue Jan 14 , 2025
0 प्रभावित महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों की जमा राशि वापस करने एवं बैंको से ली गई ऋण की वसूली रोका जाये : डॉ. महंत 0 प्रदेश के 10 -12 जिलों में लगभग 40 हजार महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगार युवकों से हजारों करोड़ रूपये से अधिक की ठगी हुई है : […]

You May Like

Breaking News