ये तो हद हो गई,लापरवाही की पराकाष्ठा,आंधी/बारिश नहीं होने के बाद भी सरकंडा पार में कल रात भर और आज शाम तक बिजली रही बंद

बिलासपुर। विद्युत विभाग अब सचमुच में बेलगाम हो चुका है । लगातार बिजली बंद हो रही है वह भी एक दो घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरी रात बिजली गायब । सरकंडा के जबड़ा पारा एरिया में कल रात भर बिजली बंद रही । भारी गर्मी ,उमस और मच्छरों के प्रकोप से नागरिक रतजगा करते रहे । बच्चे बूढ़े परेशान रहे ।

पीड़ित नागरिक अशोक नगर उपकेंद्र में जाकर हो हल्ला मचाए तो बिजली विभाग का अमला फॉल्ट ढूंढते रहे । रात करीब 4 बजे बिजली आई लेकिन जिस ट्रांसफार्मर में सुधार किया गया वह सुबह फिर दगा दे गया। दरअसल ठेके के कर्मचारी पुराने वायरों को जोड़तोड़ करके टेम्प्रेरी रूप से ठीक कर दिए थे । बिजली बंद रहने पर  ठेकेदार का अमला सुबह फिर पहुंचा और शाम 5 बजे तक सुधार कार्य में लगा रहा ।बड़ी मुश्किल से 5 बजे के बाद बिजली आपूर्ति हो सकी लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि विद्युत आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी । तेज गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाने से ट्रांसफार्मर लोड सहन नहीं कर पा रहे। वार्ड के पार्षद को नागरिकों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है उन्हें तो अपने जोन दफ्तर में ए सी लगवाने की चिंता ज्यादा है।

यह समस्या कोई नया नहीं है ।दरअसल विद्युत विभाग और पूरा प्रशासन सरकंडा एरिया को ग्रामीण  क्षेत्र मान रखा है । पूरे शहर में बिजली रहती है लेकिन सरकंडा पार में बिजली कटौती सबसे ज्यादा होती है ।हवा ,आंधी ,बारिश के दौरान सरकंडा क्षेत्र की बिजली पहले “कट” की जाती है । कोई सुनवाई भी नहीं होती ।

 

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वंदे मातरम मित्र मंडल की 196 वीं बैठक , नगर में 5 वीं शाखा का गठन,प्रभाकर राव संयोजक, सुशील भूरे एवं राजेश्वर भोसले सहसंयोजक नियुक्त

Mon May 12 , 2025
बिलासपुर- तिफरा स्थित बिलासपुर मोटल में वंदे मातरम मित्र मंडल की 196 वीं बैठक संपन्न हुई, बैठक में अपोलो में कार्यरत डॉक्टर आकाश गर्ग ने लिवर एवं पेट संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी दी एवं कहा कि अत्यधिक शराब के सेवन से लिवर संबंधी बीमारियां होती हैं हम अपनी […]

You May Like

Breaking News