वन्दे मातरम् मित्र मंडल की बैठक में राजीव कुमार रिछारिया संयोजक,सुनीता पाठक सह संयोजक नियुक्त


रायपुर-वन्दे मातरम् मित्र मंडल की प्रथम बैठक समता कॉलोनी स्थित अमर बंसल के कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक में अपने साथियों के साथ बिलासपुर से आए वन्दे मातरम् मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने वन्दे मातरम् मित्र मंडल की स्थापना क्यों हुई एवं अभी तक की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

श्री जैन ने बताया कि 2 मई 2021को पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम आने के बाद जिस प्रकार से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किए गए उनके घरों में आग लगाई गई, बहिन बेटियों के साथ अत्याचार बलात्कार किए गए उन घटनाओं ने कश्मीर में 1990 की याद ताजा कर दी,एवं उन्हीं घटनाओं से वन्दे मातरम् मित्र मंडल का उद्भव हुआ ।
उस दिन का इंतजार न किया जाए कि जिस दिन हमारी बेटी बलात्कार का शिकार होगी जिस दिन हमारी संपत्ति को आग लगाई जाएगी उसी दिन हम कुछ सोचेंगे या कुछ करेंगे।

*वन्दे मातरम् मित्र मंडल किसी समाज अथवा धर्म के विरुद्ध कोई कार्य नहीं कर रहा है हिंदुओं के समर्थन में,विभिन्न जातियों धर्मों,संप्रदाय में बटे हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य 14 अगस्त 2021 से कर रहा है।विशेष रूप से दलित एवं उपेक्षित समाज का वह वर्ग जो शिक्षा के अभाव में प्रलोभन में अथवा षड्यंत्रों में फंस कर धर्मांतरित हो रहा है ऐसे सनातनी बंधुओं को समाज की मुख्य धारा में लाना।किन परिस्थितियों में हिंदू बेटियां लव जेहाद का शिकार हो रही हैं उन्हें उचित शिक्षा एवं संस्कार देना यह सब कार्य वन्दे मातरम् मित्र मंडल पिछले साढ़े तीन वर्ष से बिलासपुर में अपने 5000 समर्पित मित्रों के सहयोग से कर रहा है*।

आज रायपुर में इसकी शुरुआत की गई बैठक में शहर के प्रबुद्ध जन,सेवारत एवं सेवा निवृत्त वरिष्ठ अधिकारी,गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए प्रमुख से पी आर अग्रवाल,एस के जैन,एन पी उपाध्याय,राजीव रिछारिया,पी के नामदेव,पी के एस चंदेल ,किशोर कुमार पिल्लै,विजय बजाज,मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ इला गुप्ता उमेश मिश्रा भिलाई ,डॉ आर ए शर्मा, एम एल सैनी यतीन्द्र नाथ मिश्रा पूर्णिमा पिल्लै सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सीपत चंद्र प्रकाश बाजपेई,एस के जैन,राजीव रिछारिया, पी के नामदेव, डॉ इला गुप्ता,राजकुमार सोनी,सौरभ दुवे राम सिंह,उमेश मिश्रा यामनिश शुक्ला ने अपने विचार रखे वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त की।डॉ इला गुप्ता ने लव जेहाद से बचने के लिए बेटियों को अच्छे संस्कार देने के साथ उनके मोबाइल चेक करने उनकी गतिविधियों पर रखने की सलाह दी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व पार्षद अमर बंसल ने कहा कि समस्याएं अनेक हैं परंतु समाधान एक ही है *एक रहोगे तो सेफ रहोगे* अर्थात संगठित होना ही एक मात्र उपाय है।
बैठक की आयोजक सुनीता पाठक ने कहा बिलासपुर की तरह रायपुर में भी वन्दे मातरम् मित्र मंडल का विस्तार किया जाएगा।
*प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने सभा की सहमति से राजीव कुमार रिछारिया को संयोजक एवं सुनीता पाठक को सह संयोजक नियुक्त किया*
पार्थों मुखर्जी ने पोजेक्टर के माध्यम से बिलासपुर की गति विधियों को स्क्रीन पर दिखाया,पृथ्वी पाल सिंह सहगल ने संचालन किया,सौरभ दुवे ने शपथ दिलाई।
बैठक की शुरुआत राजेश जायसवाल ने शंख ध्वनि से की हनुमान चालीसा,संगठन का ध्येय गीत *संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो*। *भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो* ।।प्रदेश महामंत्री जय सिंह चंदेल ने लिया जिसे सभी ने दोहराया।
आमंत्रित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं आभार प्रदर्शन क्षमा सिंह ने किया।
अमर बंसल,सुनीता पाठक एवं राजीव कुमार रिछारिया को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मेलन

Thu Apr 10 , 2025
बिलासपुर।भारतीय जनता पार्टी द्वारा भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए साथ ही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया गया । इस अवसर […]

You May Like

Breaking News