*ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी*

बिलासपुर – 08 जनवरी 2025

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्ष 2025 में यात्री संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा” शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर को मुख्यालय से विशेष निर्देश दिए गए हैं। वर्ष 2024 में महत्वपूर्ण स्टेशनों पर हुए यात्री संबंधित अपराधों का विश्लेषण कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए तीनों मंडलों में स्पेशल टास्क टीम बनाई गई है। साथ ही, प्रत्येक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट स्तर पर टीम और अपराध गुप्तचर शाखाओं को भी सक्रिय किया गया है।

इस अभियान के तहत बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और गोंदिया जैसे बड़े स्टेशनों पर पिछले एक सप्ताह में यात्रियों से जुड़े अपराधों में शामिल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी मुख्य रूप से मोबाइल चोरी और पाकेटमारी जैसे अपराधों में लिप्त पाए गए। सभी आरोपियों को शासकीय रेलवे पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।

यह अभियान यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार जारी रहेगा।

******

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक ,मोबाइल:- 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

*दपूमरे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश द्वारा बिलासपुर– रायपुर खंड का निरीक्षण,  राज्यपाल  रमन डेका और मुख्य मंत्री विष्णु देव से शिष्टाचार भेंट की*

Wed Jan 8 , 2025
*“यात्रियों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी न आने दें – तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर:- 08 जनवरी, 2025 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने आज दिनांक 08 जनवरी 2025 बिलासपुर- रायपुर खंड का विंडो […]

You May Like

Breaking News