
बिलासपुर । कांग्रेस ने आखिरकार लंबे अरसे बाद पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए अबकी बार युवा नेतृत्व को जिम्मेदारी सौंपी है। गुटीय हिसाब किताब को छोड़ दें तो महेंद्र गंगोत्री और सुधांशु मिश्रा के लिए यह जिम्मेदारी सहज नहीं है बल्कि कठिन परीक्षा के दौर से उन्हें गुजरना होगा ।पार्टी की शाख बचाए रखने के अलावा उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा से भी लड़ना होगा ।
जिले में कांग्रेस संगठन लगातार डेमेज होने लगा था । लोकसभा ,विधानसभा,नगर निगम ,नगर पालिका और पंचायतों तक के चुनाव में लगातार कांग्रेस का प्रदर्शन फीका रहा । पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस में ऐसा कोई खेवैया नहीं निकला जो पार्टी की हो रही दुर्दशा को रोक सके हालांकि इस दौरान जो भी पदाधिकारी रहे उन्होंने अपने हिसाब से संगठन को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन आम मतदाताओं का विश्वास ये पदाधिकारी नहीं जीत पाए ।इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने बुलंदी की सारी सीमाओं को पार कर जिले में अपनी जड़ें अच्छी खासी मजबूत कर डाली है। दोनों नए अध्यक्षों के सामने विशाल भाजपा सीना ताने खड़ी है और उनके लिए परीक्षा की घड़ी है कि वे कांग्रेस संगठन को तमाम मुश्किलों से कैसे उबार पाएंगे। मजबूत भाजपा के सामने कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी दोनों नए अध्यक्षों के कंधे पर है।
राज्य बनने के बाद जिले में कांग्रेस का जनाधार लगातार कम होते गया।तमाम प्रयासों के बाद भी कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और पार्टी के नेता पार्टी की शाख को बचाने में असफल रहे । कांग्रेस की गुटीय राजनीति का भाजपा ने भरपूर फायदा उठाया और हर गली मोहल्ले यहां तक कि घरों के किचन तक पहुंचकर भाजपा ने फौज खड़ी कर दी और कांग्रेसी लाचार होकर देखते रहे । गुटीय राजनीति हावी होने से अनेक प्रमुख कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए। कांग्रेस संगठन के नेता सब कुछ देखते रह गए। आज जिस तरह केंद्र से मोदी शाह की सरकार को हटाना मुश्किल है उसी तरह जिले में भी भाजपा की मजबूत पकड़ को ढीला करना आसान नहीं है फिर भी पार्टी ने पहली बार संगठन की बागडोर दो युवाओं को सौंपी है तो कुछ न कुछ सोच कर या रणनीति के तहत संगठन ने बदलाव किया है। दोनों युवा पदाधिकारी और उनकी टीम को बड़ी मेहनत करने की जरूरत है।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Sun Nov 30 , 2025
रायपुर, 30 नवंबर। ” संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ का योगदान” के लेखक लोकतंत्र सेनानी, राज्य निर्माण सेनानी जागेश्वर प्रसाद ने जानकारी दी है कि उपरोक्त पुस्तक की विमोचन छग विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। पुस्तक विमोचन की अध्यक्षता अशोक कुमार तिवारी संस्कृति विशेषज्ञ जी करेंगे। विमोचन का […]