रेल प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन,बिलासपुर के साथ घोर उपेक्षा का आरोप

बिलासपुर । रेल प्रशासन के खिलाफ  जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आर पी एफ जवानों का तीखी बहस भी हुई । जोन कार्यालय के सामने गेट पर तगड़ी सुरक्षा के बाद भी उत्तेजित कांग्रेसी गेट के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन किए क्योंकि वे जान महाप्रबंधक को ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन महाप्रबंधक ने काफी इंतजार करवाने के बाद गेट पर आए और इसी बात को लेकर कांग्रेसी काफी उत्तेजित थे ।

कांग्रेसी पहले तोरवा थाने के बगल में  रामलीला मैदान में रेल प्रशासन के खिलाफ सभा का आयोजन कर रेल हादसे में रेल प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगा मोदी सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर आक्रोश रैली निकाल जीएम ऑफिस के सामने डीजीएम को ज्ञापन सौंप कर दोषी अफसरों पर कार्रवाई और मृतक और घायलों के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की । कांग्रेसी नेताओं का कहना था बिलासपुर वासियों ने लंबे संघर्ष के बाद बिलासपुर रेलवे जोन की स्थापना करवा सके लेकिन रेलवे के अफसर लगातार बिलासपुर की उपेक्षा कर रहे है ।उन्हें सिर्फ मालगाड़ियों कमाई  से वास्ता है । आम यात्रियों की सुविधाएं लगातार छीनी जा रही है।

रामलीला मैदान में भाषणबाजी कर प्रदेश व केंद्र सरकार  और रेल प्रशासन पर आरोपों की बौछार के बाद कांग्रेसजन रेल प्रशासन होश में आओ और रेल मंत्री इस्तीफा दो के नारे लगाते हाथ में तख्तियां लेकर जीएम ऑफिस के लिए निकले…कांग्रेस जन नारेबाजी करते  जुलूस की शक्ल में तितली चौक होते हुए निकले और डीआरएम ऑफिस के अंदर जाने के प्रयास में  गेट पर तैनात आरपीएफ और पुलिस के जवानों से उलझ गए । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि ये डीआरएम कार्यालय है! यहां नहीं हमे आगे जीएम ऑफिस जाना है! तब सब जीएम ऑफिस के लिए आगे बढ़े।

डीआरएम कार्यालय से नारेबाजी करते हाथ में नारो की तख्ती लिए कांग्रेस जन सीधे गेट के सामने लगे बेरीकेट और पुलिस बल को धकियाते गेट पर चढ़ गए, और जमकर नारेबाजी करने लगे… पुलिस वाले ने जब लाठियां दिखाई करीब आधा दर्जन कांग्रेसी है पुलिस वाले से भीड़ गए, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने लगे, जिससे माहौल बिगड़ने लगा।

डी जी एम पहुंचे ज्ञापन लेने

कांग्रेस जन गेट के सामने और गेट पर चढ़कर नारे बाजी करते रहे पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला… इसके बाद कांग्रेस जन जीएम साहब बाहर आओ के नारे लगाते सड़क घेर कर चक्काजाम करने सड़क पर बैठ गए…. गला सुख गया, आवाज बैठ गई तब डीजीएम समीर कांत माथुर ज्ञापन लेने गेट से बाहर निकले और सड़क पर बैठकर कांग्रेस जनो की मांगे सुनी, कांग्रेस नेताओं ने मृतकों के परिजनों को 1_1 करोड़ नौकरी और घायलों को 50_50 लाख रुपए मुआवजा देने रेलवे क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों के लिए वर्ग सी मांग की।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेहरू जयंती पर बच्चों के नाम समर्पित विशेष कार्यक्रम आनन्द मेला का आयोजन,आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Sat Nov 15 , 2025
‘बाल मित्र नेहरू’ की स्मृति में बच्चों के लिए किया गया आनन्द मेला का आयोजन बिलासपुर।आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में बाल दिवस बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । प्रति वर्ष स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के रूप में […]

You May Like

Breaking News