पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की
बिलासपुर । नेहरू नगर अर्चना विहार कालोनी स्थित स्व. ठाकुर बलराम सिंह के निवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय आशा सिंह (पत्नी स्वर्गीय बलराम सिंह) को श्रद्धांजलि अर्पित की और निधन पर उनके पुत्र ठाकुर आशीष सिंह, आलोक सिंह ,आदित्य सिंह, पुत्रवधु श्रीमती रश्मि सिंह (पूर्व विधायक) सहित परिवार के सदस्यों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सम्बल प्रदान किया।
भूपेश बघेल ने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूॅं भगवान मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह प्रदान करें एवं परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। भूपेश बघेल के साथ विधायक अटल श्रीवास्तव ,विधायक दिलीप लहरिया, विधायक बालेश्वर साहू, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, कांग्रेस नेता प्रमोद नायक ,रामशरण यादव ,अभयनारायण राय, राजेन्द्र शुक्ला ,महेश दुबे ,नरेन्द्र बोलर, श्रीमती मंजू सिंह अकलतरा, जावेद मेमन, शिव बालक कौशिक, जितेन्द्र पाण्डेय सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
श्री बघेल आशीष सिंह के परिवार से मिलने के पश्चात छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे जहा कांग्रेस जनों से मेल मुलाकात कर पत्रकार रायपुर रवाना हो गये। पेण्ड्रीडीह बायपास पर राजेन्द्र शुक्ला एवं प्रमोद नायक ने बिल्हा के साथियों के साथ भूपेश बघेल का स्वागत किया।
स्वर्गीय आशा सिंह को श्रद्धांजली अर्पित करने आशीष ठाकुर परिवार से मिलने पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे भी बिलासपुर पहुंचे। रश्मि आशीष सिंह के निवास पहुंचकर श्री चौबे ने माता श्री को श्रद्धांजली अर्पित किया और परिवारजनों से भेट मुलाकात किया।
निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176
Thu Aug 21 , 2025
बिलासपुर-: छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला के अवसर पर पिछले 25 वर्षों से आयोजित आदर्श युवा मंच द्वारा स्वर्गीय श्री चंद मनुज की स्मृति में बैल दौड़ एवं साज- सज्जा प्रतियोगिता संध्या 4:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में आयोजित किया गया है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा […]