
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने महा धरना स्थल पर 300 दिए प्रज्वलित कर अनूठा आंदोलन किया
बिलासपुर 29 मार्च लगातार 5:30 वर्ष से बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार और 4c एयरपोर्ट के लिए आंदोलन चला रही हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर में आगमन की पूर्व संध्या पर 300 दिए प्रज्वलित कर एक अनूठा आंदोलन किया। समिति ने 300 दिए जलाने के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट में बदलने के लिए केंद्र सरकार से 300 करोड रुपए और रनवे विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली जमीन में से 300 एकड़ जमीन की आवश्यकता है
और इस हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का ध्यान खींचने के लिए हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने यह अनूठा आंदोलन किया गया है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बताया कि बिलासपुर को हर हाल में एक सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट मिलना चाहिए और जब इस एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा बाई केवट के नाम पर है तब उनके भी सम्मान की रक्षा के लिए इसे शीघ्र शीघ्र बड़ा स्वरूप दिया जाना चाहिए। समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु जैसे राज्य में जिसका क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ से कम है 6 पूर्ण विकसित एयरपोर्ट हैं जिसमें से तीन अंतरराष्ट्रीय दर्जे के है। परंतु पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर के अलावा कहीं सही सुविधा नहीं है। बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य का हाई कोर्ट है रेलवे जोन का मुख्यालय है कई केंद्रीय संस्थानों के दफ्तर है परंतु हवाई यात्रा करने के लिए लोगों को अभी भी रायपुर पर आश्रित रहना पड़ता है।
समिति ने कहा कि 4 साल पहले जो एयरपोर्ट चालू हुआ था उसमें केवल 72 सीटर विमान दिन के समय संचालित होता है और आज भी वही स्थिति है । दिन में लगभग एक फ्लाइट ही चलती है जो की बिलासपुर के लिए पर्याप्त नहीं है।
आज के दीप प्रज्वलन आंदोलन में समिति के सदस्यों और कई सहयोगी संगठनों के साथ बिलासपुर जिला निषाद समाज की भी बड़ी भूमिका रही। एक हवाई जहाज की शक्ल में दियों को जमाया गया और जब उनमें अग्नि प्रज्वलित हुई तो हवाई जहाज पूरी तरह साकार रूप ले के साथ दिखा। आज के आंदोलन में प्रमुख रूप से
जिला निषाद समाज से प्रमुख रूप से हर प्रसाद केवट परशुराम केवट बद्री प्रसाद केवट भरत लाल केवट बाबूलाल केवट ज्योति निषाद बिंदु निषाद अगस्त्य निषाद पूजा निषाद गजेंद्र केवट दिल हरण निषाद आज के आंदोलन में शामिल हुए। वही दीप प्रज्वलन आंदोलन में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की ओर से सीमा धृतेश स्वर्ण शुक्ला अनु पांडे रवि बनर्जी शिव मुदलियार रणजीत सिंह खनूजा महेश दुबे टाटा गौरव वेरी अनिल गुलहरे मनोज श्रीवास केशव गोरख बद्री यादव देवेंद्र सिंह ठाकुर राघवेंद्र सिंह रविंद्र सिंह ठाकुर विनोद साहू ओम प्रकाश शर्मा चंद्र प्रकाश जायसवाल संतोष पीपलवा मोहन जायसवाल नारद श्रीवास दीपक कश्यप अशोक भंडारी कृष्ण मुरारी दुबे गोपाल दुबे समीर अहमद बबला संदीप दुबे प्रकाश बारानी अखिल अली मोहसिन अली साबर अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए


