जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशवानी का आरोप:वोट चोरी कर भाजपा ने जीता बेलतरा विधानसभा चुनाव 

प्रेस वार्ता में निर्वाचन आयोग ने जिस राधेलाल खरे को मतदाता सूची में मृत बताया उसे विजय केसरवानी ने सबके सामने पेश कर सबको चौंकाया

  आरोप :कांग्रेस प्रत्याशी की जीत चुरा ली भाजपा ने :

मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर मिले धांधली के सबूत, जो लोग वर्षों से एक ही जगह निवासरत हैं उनको बता दिया बाहरी

 

बिलासपुर। बेल तरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने आज दोपहर प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि श्री राहुल गांधी दवारा वोट चोरी का खुलासा करने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रारंभिक जांच पड़ताल और भौतिक सत्यापन से हैरत अंगेज खुलासा हुआ है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर इलेक्टोरल फ्रॉड (वोटो की धांधली) को अंजाम दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा वोट चोरी की सोची समझी साजिश रची। इसके तहत पहले सुनियोजित गलत तरीके से क्षेत्र के लोगों की पहचान पत्र (आई डी) एकत्रित की गई। इसके बाद उन्ही आईडी का उपयोग कर सम्बंधित बूथों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। चुनाव आयोग द्वारा नाम काटने की प्रक्रिया में किसी प्रकार के भौतिक या दस्तावेज़ी सत्यापन की आवश्यकता नहीं रखी गई थी।

 श्री केशवानी ने कहा इस मुद्दे को लेकर कुछ समय पूर्व श्री राहुल गांधी जी के सार्वजनिक खुलासा किया था किस प्रकार व्यवस्थित ढंग से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे है उनके खुलासे के बाद ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिना सत्यापन के ऑनलाइन नाम काटने की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाया हालांकि यह प्रतिबंध हाल ही में लागू किया गया है। लेकिन हमारी शुरुआती जमीनी जांच (ग्राउंड रिसर्च) से स्पष्ट हुआ हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर यह अनियमितता (स्कैम) की गई। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भीतर कांग्रेस के मजबूत बूथों पर योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।

उन्होंने कहा मतदाता सूची की जांच के दौरान पता चला कि जो नागरिक लम्बे समय से अपने गांव, पंचायतों और बूथ क्षेत्रों में निवासरत हैं तथा वर्तमान में भी भौतिक रूप से वे वहीं रह रहे हैं; ऐसे लोगों के नाम को भी “स्थानांतरित” दिखा कर सूची में डिलीट कर दिया गया है।: चुनाव आयोग ने चुनाव से पूर्व काटे गये नामी की सूची से यह प्रमाणित  है कि बेलतरा विधान सभा में भाजपा ने मतदाता सूची में हेरा फेरी कर चुनाव जीता था फिर भी कांग्रेस को 62565 वोट प्राप्त हुए परंतु दुर्भाग्य जनक है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के इशारे पर पूर्व में गये काटे गये नामो की सूची उपलब्ध ना हो पाए और बोट चोरी का प्रमाण ना मिल पाये इसलिए वर्तमान में २०२३ की मतदाता सूची ही पूरे प्रदेश की उपलब्ध नहीं करा रहा है। इस कारण वोट चोर गद्दी छोड़ का हस्ताक्षर अभियान निरंतर चल रहा है

श्री केशरवानी ने दस्तावेजों के साथ कहा कि प्रारम्भिक जांच में इस तरह मिली गड़बड़ियां :शुरुआती दौर में 51 मतदाता ऐसे मिले जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक दर्ज हैं।- इनमें 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है का सूची लोगों की आयु वास्तविक से अधिक अंकित हैं। – 40 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में “स्थानांतरित (Deleted) बताया गया है, जबकि जमीनी जांच से मालूम पड़ा कि ये सभी व्यक्ति अपने बूथों में स्थायी रुप से निवासरत हैं और कभी भी अन्यत्र स्थानांतरित नहीं, हुएं हैं। -8 ऐसे मतदाता मिले हैं जिनका नाम बेलतरा विधानसभा की मतदाता सूची में 2 से 3 या अधिक बूथों में दर्ज हैं।-10 ऐसे मतदाता मिले हैं जिनकी जानकारी बेहद अस्पष्ट और अपूर्ण हैं। जैसे कि मतदाता -चौहान का नाम आ-धीवर, पिता/पति का नामधीवर मतदाता का नाम आ पिता/पति का नाम आदि।.- मकान नं शून्य, मकान नं अंकित नहीं, और मकान नं के सामने गांव, मोहल्ला या वार्ड का नाम अंकित के मामले हजारों की तादाद में मिले हैं। अकेले एक बूथ क्रमांक 135 कोनी शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में 490 मतदाताओं का मकान नं गलत लिखा गया है। जिसमें 31 मतदाताओं का मकान नं शून्य अंकित हैं। 350 मतदाता ऐसे हैं जिनका मकान नं ही दर्ज नहीं ,मतदाता ऐसे हैं जिनके मकान नं में वार्ड मोहल्ले का नाम लिखा हुआ है।

सबसे चौकने वाला वाली बात ये है कि मतदाता सूची के प्रारंभिक अवलोकन और जाँच में एक मतदाता जीवित है स्वस्थ है लेकिन चुनाव आयोग ने उसे मत घोषित कर Deleted दर्ज कर दिया है,नाम – राधेलाल खरे ,उम्-74 पिता विदेशी खरे भाग संख्या – 76 मतदाता क्रमांक -899 पता 92/1 गटौरी (मतदाता का नाम व वोटर आईडी सूची संलग्न पेज नंबर 12 से 13

विजय केशरवानी ने कहा कि नेता कांग्रेस ने एसआईआर का कड़े शब्दों में विरोध करते हुये कहा है कि यह चुनावों में धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का एक तरीका मात्र है। हमने देखा है कि बिहार में उन्होंने SIR को किस तरह लागू किया, और अगर वही तरीका वे हर राज्य में अपनाने जा रहे हैं, तो यह लोकतंत्र का अपमान है, और हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा। कांग्रेस की भावनाओं के अनुरूप चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे एसआईआर में पारदर्शिता नहीं बरती गई तो हर स्तर पर विरोध करेंगे।

निर्मल माणिक/ प्रधान संपादक मोबाइल:- / अशरफी लाल सोनी 9827167176

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन ,जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बच्चों ने दौड़ कर दिया ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश

Fri Oct 31 , 2025
राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2025/देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी […]

You May Like

Breaking News